नरसिंहपुर में IAS अधिकारी भड़के: नर्मदा किनारे युवक को जड़े थप्पड़, पुजारी से CEO बोले- रेत में गड़वा दूंगा, जानें क्या थी बड़ी वजह?

नरसिंहपुर में नर्मदा तट के पास पेशाब करने से नाराज जिला पंचायत सीईओ ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। बीच-बचाव करने आए पुजारी को भी धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद समाज में भारी आक्रोश है।

narsinghpur ceo video viral

नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश ने नर्मदा तट पर एक युवक को थप्पड़ मारे।

Narsinghpur CEO Gajendra Nagesh Slap Case: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी का विवादित चेहरा सामने आया है। यहां जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश ने बरमान रेत घाट पर नर्मदा तट पर पेशाब करने पर जमकर भड़कते हुए दुकानदार युवक को सबके सामने थप्पड़ मारे और साथ में पुलिसकर्मी ने भी युवक को मारा। इसका विरोध करने पर अधिकारी ने एक बुजुर्ग पुजारी के साथ अभद्रता की। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए पुजारी को 'रेत में गाड़ने' की धमकी भी दी और उठक-बैठक लगवाई। इतना ही नहीं उन्होंने तट से दुकान हटाने का कहा। इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज ने आक्रोश जताते हुए कलेक्टर और एसपी से अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

थप्पड़ और धमकी का वीडियो वायरल

नरसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध बरमान रेत घाट पर शनिवार को हुई एक घटना ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने मर्यादा की सीमाएं लांघते हुए न केवल एक नागरिक के साथ मारपीट की, बल्कि एक पुजारी को भी जान से मारने की धमकी दी।

शौचालय की कमी बनी विवाद की वजह

बरमान घाट पर दुकान चलाने वाले ब्रजेश नौरिया तट के पीछे पेशाब करने गए थे। इसी दौरान वहां निरीक्षण पर पहुँचे सीईओ जमकर भड़क उठे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकारी ने नियमानुसार चालान काटने के बजाय युवक को दो-तीन जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। अधिकारी ने युवक को दोबारा घाट पर दिखने पर दुकान तुड़वाने की धमकी भी दी।

पुजारी को दी 'रेत में गाड़ने' की धमकी

जब कथा-पूजन कराने वाले पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने बीच-बचाव किया और घाट पर सुलभ शौचालय न होने की बात कही, तो अधिकारी का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। पुजारी का आरोप है कि सीईओ ने उन्हें गाली दी और कहा, "तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो, उतना ही अंदर करवा दूंगा।" इतना ही नहीं, बुजुर्ग पुजारी को जबरन उठक-बैठक लगाने के लिए भी मजबूर किया गया।

IAS Gajendra Nagesh Slap Case
ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर और एसपी से अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ब्राह्मण समाज में आक्रोश, पुलिस को सौंपा ज्ञापन

नर्मदा तट पर हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुजारी और ब्राह्मण समाज ने कड़ी नाराजगी जताई हैं। सोमवार को समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी।

समाज के लोगों ने घटना को अपमानजनक बताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने भी कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना से उनका सार्वजनिक अपमान हुआ है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। 

वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा मामला

मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बरमान घाट विवाद को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायत को उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया गया है और कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाने को अलर्ट पर रखा गया है। मामले में को आवश्यक निर्देश दिए हैं। ( narsinghpur news)

IAS Gajendra Nagesh Slap Case, Narsinghpur jila Panchayat CEO Gajendra Nagesh Controversy, Barman Ghat Inciden, Narsinghpur CEO Beats Youth, Narsinghpur CEO Video Viral

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article