नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर हादसा: सोहागपुर में बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 30 यात्री घायल, 12 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर कटिहार ट्रेवल्स की बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण पलट गई। हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें सोहागपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

narmadapuram sohagpur bus accident pipariya passengers injured hindi news zvj

नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर बस हादसा।

Narmadapuram Sohagpur Bus Accident: नर्मदापुरम से पिपरिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस सोमवार को सोहागपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लांघा की चीचली पुलिया के पास बस का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया, जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय राहगीरों ने कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर हाईवे का रास्ता साफ कराया गया।

स्टेयरिंग फेल होने से हाईवे पर पलटी बस

नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर सोमवार को करीब 11 बजे हादसा हो गया। कटिहार ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर नर्मदापुरम से रवाना हुई थी। जैसे ही बस सोहागपुर के लांघा गांव के पास चीचली पुलिया के मोड़ पर पहुँची, अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते बस सड़क के किनारे पलट गई।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस एक तरफ से पूरी तरह दब गई थी, जिसके कारण ड्राइवर और कई यात्री अंदर ही फंस गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए तुरंत अपनी गाड़ियां रोकीं और बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने बस के कांच फोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

30 यात्री घायल, 12 की हालत नाजुक

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी संजू चौहान, एसडीएम और सोहागपुर थाना प्रभारी ऊषा मरावी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर पहुंचाया। अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं, 12 यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर किया गया है।

जेसीबी से हटाई गई बस

हादसे के कारण स्टेट हाईवे पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया था। पुलिस ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाई और पलटी हुई बस को सीधा कर सड़क से किनारे कराया। इसके बाद हाईवे पर आवाजाही सामान्य हो सकी।

मोड़ पर बिगड़ा बस का संतुलन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर जैसे ही स्टेयरिंग ने काम करना बंद किया, बस लहराते हुए पलट गई। गनीमत रही कि बस किसी बड़े गड्ढे या खाई में नहीं गिरी, अन्यथा जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

Narmadapuram Bus Accident, Sohagpur Bus Accident, Narmadapuram road accident, narmadapuram news | Sohagpur News | Steering Failure bus Accident | MP Road Safety | mp road accident | Narmadapuram Bus Overturned | नर्मदापुरम बस हादसा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article