भोपाल नगर सरकार के बड़े फैसले: निजी नल कनेक्शन फीस डबल, वॉटर टैक्स 3 गुना बढ़ा, मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस घटी, जानें कब से लागू नई व्यवस्था

Municipal Corporation Bhopal Water Connection Fee: भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में शहरवा​सियों के लिए दो बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

Municipal Corporation Bhopal Water Connection Fee

Municipal Corporation Bhopal Water Connection Fee: भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में शहरवा​सियों के लिए दो बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

भोपाल नगर सरकार ने 13 जनवरी, 2026 को परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए प्राइवेट नल जल कनेक्शन की फीस को डबल कर दिया है, जबकि वॉटर टैक्स में तीन गुना का इजाफा किया है। हालांकि, यह व्यवस्था कब से लागू होगी, यह स्पष्ट नहीं है। मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस में भारी कटौती कर जनता को राहत दी गई है। यह व्यवस्था अगले कुछ दिन में अधिकारिक आदेश जारी होने के बाद से लागू कर दी जाएगी।

823 कॉलोनियों में खत्म होंगे बल्क कनेक्शन

नगर निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने बताया कि नगर निगम अब शहर की 823 कॉलोनियों में सोसायटियों को दिए जाने वाले बल्क कनेक्शन को खत्म कर दिया जाएगा, इसकी जगह हर घर को निजी प्राइवेट कनेक्शन से जोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पूरी व्यवस्था के लिए करीब 876 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। प्रस्तावित कॉलोनियों में करीब 76 हजार नल कनेक्शन हैं।

पाइपलाइन के नेटवर्क में बदलाव

केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद जब यह व्यवस्था लागू होगी। तब पानी का नया नेटवर्क बिछाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, कई कॉलोनियों काफी पुरानी हो चुकी है, जहां पेयजल पाइपलाइन भी खराब हो चुकी है। जिसे बदलकर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। 

जानें निजी कनेक्शन फीस और टैक्स

मदवर्तमान स्थितिप्रस्तावित नई व्यवस्था
कनेक्शन शुल्क (एकमुश्त)10,000₹20,000
मासिक जल कर (Water Tax)₹242₹700
नेटवर्कपुराना ढांचापूरी तरह नया वॉटर नेटवर्क

वसूली के लिए रखेंगे नया स्टाफ

बल्क को प्राइवेट कनेक्शन में बदलने, फीस और टैक्स वसूली के लिए नया स्टाफ समेत अन्य तकनीकी व्यवस्थाएं जुटाई जाएगी। इन पूरी व्यवस्थाओं पर यह राशि खर्च की जाएगी। जिसके बाद से नल जल कनेक्शन की फीस और टैक्स दोनों के गणित में बड़ा बदलाव आएगा।

सोसायटियों की मनमानी खत्म होगी

बार-बार पेयजल न मिलने की समस्या खत्म होगी। पानी के नए नेटवर्क से नियमित पेयजल मिलने लगेगा। पेयजल क्वालिटी में सुधार आएगा और सोसायटियों की मनमानी भी खत्म हो जाएगी।

टाइम से मैरिज रजिस्ट्रेशन पर बंपर राहत

नगर निगम ने विवाह पंजीकरण फीस की दरों में बड़ा बदलाव किया है। नए प्रस्ताव में नगर सरकार ने मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस 970 रुपए तक कम कर दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मैरिज रजिस्ट्रेशन करा सकें।

तीन साल पहले बढ़ाई थी रजिस्ट्रेशन फीस

नगर सरकार ने साल 2021-22 में मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस 130 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए तय की थी, लेकिन अब फिर फीस को घटाकर 130 रुपए कर दिया है, ताकि लोग समय पर रजिस्ट्रेशन करा सकें।

अब रजिस्ट्रेशन की इतनी लगेगी फीस

पंजीकरण की समय सीमानया निर्धारित शुल्कजुर्माना / विशेष नोट
0 से 60 दिन के भीतर₹130पहले यह ₹1,100 था (बड़ी राहत)
60 दिन के बाद (1 साल तक)₹1,100सामान्य शुल्क
1 साल की अवधि बीतने पर₹1,100₹500 प्रति वर्ष अतिरिक्त जुर्माना
देय अधिकतम राशि--जुर्माने की अधिकतम सीमा ₹5,000 तक

पिछले साल रजिस्ट्रेशन से ₹1.19 करोड़ आय

पिछले साल 7 हजार 131 मैरिज रजिस्ट्रेशन किए गए थे, जिससे नगर सरकार को 1 करोड़ 19 लाख रुपए की आय हुई थी। अब फीस घटने के बाद से मैरिज रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। नगरीय प्रशासन ने साल 2008 के बाद से मैरिज रजिस्ट्रेशन को मेंडेटरी किया है।

निगम की आय बढ़ेगी, व्यवस्थाओं में सुधार

नगर सरकार के इस फैसले पर नगर निगम अध्यक्ष किसन सूर्यवंशी का कहना है कि सदन में जरूरी प्रस्ताव पास किए है। इससे नगर निगम की आय बढ़ेगी और व्यवस्थाओं में सुधार होगा। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article