Weather Update: एमपी में 26 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ग्वालियर, दतिया सहित इन 14 जिलों में बारिश के आसार

MP Weather Update 10 January 2026

MP Weather Update 24 Jan 2026: मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। बीते तीन दिन पहले फीके पड़े ठंड के तेवर फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। सुबह शाम ठंडी हवाएं ​एक बार फिर बढ़ी ठंड का अहसास दिला रही हैं। हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी से मौसम बदलने लगता है। होली आते आते ठंड की विदाई हो जाती है। हालांकि इसी बीच कहीं कहीं हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।  आईएमडी के अनुसार 26 जनवरी के बाद एक तीव्र वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। 

26 जनवरी के बाद हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी सोमवार के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस मजबूत होने से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। 

26 जनवरी के बाद बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 26 जनवरी से भारत के उत्तर-पश्चिम एरिया पर एक और स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस असर डाल सकता है। जिसके असर से मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

आईएमडी (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच और मंदसौर में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा। इस दौरान कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में सभी संभागों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। हालांकि भोपाल, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 से 3.0 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में यह सामान्य से 3.4 से 3.9 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकॉर्ड किया गया।

imd bhopal

न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और सागर संभाग के जिलों में इसमें 2.3 से 3.7 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चंबल संभाग में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की विशेष वृद्धि देखी गई।

रीवा और जबलपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 से 3.0 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा, जबकि इंदौर, ग्वालियर और सागर संभाग के जिलों में यह बढ़ोतरी 3.4 से 4.7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गई। वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.3 से 7.5 डिग्री सेल्सियस तक विशेष रूप से अधिक रहा।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी के इन शहरों में अगले दो दिन ओलावृष्टि के आसार, जानें अपने शहर का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article