मंत्री जितने वोट से जीते उससे ज्यादा कट गए वोटरः BJP नेता हितेश वाजपेयी का नाम भी मतदाता सूची से हटा, SIR के बाद पहले चरण का काम पूरा

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर बदलाव सामने आए हैं। पुनरीक्षण के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेश वाजपेयी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। भोपाल |

एडिट
MP Voter List SIR

MP Voter List SIR: मध्यप्रदेश में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर बदलाव सामने आए हैं। पुनरीक्षण के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेश वाजपेयी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उन्हें अनुपस्थित दर्शाते हुए सूची से बाहर किया गया, जबकि बताया जा रहा है कि उन्होंने स्थान परिवर्तन के लिए निर्धारित फॉर्म-8 ऑनलाइन जमा किया था। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।

जीत के अंतर से वोटर अधिक और कम हुए

मध्यप्रदेश में एसआईआर (SIR) के पहले चरण के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। इसी क्रम में मंत्री जितने वोट से जीते उससे अधिक वोटर के नाम उसकी विधानसभा से कट गए हैं। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत के अंतर से वोटर अधिक और कम हो गए है।

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा

narayan singh

  • मंत्री नारायण सिंह कुशवाह 2 हजार 536 वोट से जीते

  • 56 हजार 552 वोटर कम हुए

भोपाल की गोविंदपुरा सीट

Krashana  gor

  • मंत्री कृष्णा गौर विधानसभा चुनाव 1 लाख 6 हजार 668 वोट से जीतीं

  • 97 हजार 52 वोटर कम हुए

भोपाल की नरेला विधानसभा

vishvash Sarang

  • मंत्री विश्वास सारंग 24 हजार 569 वोट से जीते

  • 81 हजार 235 वोटर कम हुए

इंदौर विधानसभा एक

Kailash Vijayvargiya

  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 57 हजार 939 वोट से जीते

  • 75 हजार 14 वोटर कम हुए

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने की मुख्यमंत्री की तारीफ: शिवराज से ज्यादा ऊर्जावान सीएम मोहन की कार्यशैली, सिंधिया को कहा राजा साहब

जबेरा विधानसभा

Dharmendra Lodhi (2)

  • मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी 15 हजार 883 वोट से जीते

  • 10 हजार वोटर के नाम कटे

ये भी पढ़ें:  MP में SIR पर घमासान: गोविंदपुरा से कटे 97 हजार मतदाताओं के नाम, वोट चोरी के कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री कृष्णा गौर ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article