मध्यप्रदेश में E-अटेंडेंस का विरोध: सरकारी शिक्षकों का आंदोलन फ्लॉप, न ज्यादा संख्या में टीचर पहुंचे, न मिला समर्थन

मध्यप्रदेश में सरकारी टीचरों की E-अटेंडेंस का मुद्दा गरमाया हुआ है। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने भोपाल में धरना प्रदर्शन आयोजित किया, लेकिन टीचर पहुंचे नहीं और प्रोटेस्ट फीका पड़ गया।

mp sarkari shikshak e attendance protest hindi news bhopal

MP Sarkari Shikshak E Attendance Protest: मध्यप्रदेश में 'हमारे शिक्षक एप' पर E-अटेंडेंस लगाने में क्या सिर्फ चंद टीचर्स को ही परेशानी हो रही है ?... ये सवाल इसलिए है क्योंकि भोपाल के अंबेडकर पार्क में E-अटेंडेंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में गिनती के टीचर ही पहुंचे। स्टेज को छोड़कर पूरा ग्राउंड खाली था। E-अटेंडेंस के खिलाफ सोशल मीडिया पर तो सरकारी टीचर्स का गुस्सा खूब दिखता है, लेकिन जब बारी मैदान में उतरकर विरोध जताने की थी तो संख्या बल नजर नहीं आया।

न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ का प्रदर्शन

mp e attendance protest
प्रदर्शन के दौरान खाली कुर्सियां
mp e attendance protest hindi news
प्रदर्शन के दौरान खाली पड़ा अंबेडकर पार्क

राजधानी भोपाल में न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने E-अटेंडेंस के खिलाफ मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षकों का धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था। लेकिन प्रदर्शन को बड़ी संख्या में शिक्षकों का समर्थन नहीं मिला।

शिक्षक एप से E-अटेंडेंस लगाने में टीचर्स को परेशानी

न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के मुताबिक 'हमारे शिक्षक एप' पर E-अटेंडेंस लगाने में शिक्षकों को भारी तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश का मौसम: कल्याणपुर, करौन्दी प्रदेश में सबसे ठंडा, यहां पारा 3.7°C रिकार्ड, शहडोल-कटनी शीतलहर से ठिठुरा

सरकारी टीचर्स की मांग

mp shikshak app e attendance protest hindi news

मोबाइल से E-अटेंडेंस की व्यवस्था से मुक्ति।

बायोमैट्रिक मशीन से अटेंडेंस लगाई जाए।

अटेंडेंस शीट की वैकल्पिक व्यवस्था भी जारी रहे।

नवंबर 2025 से E-अटेंडेंस के कारण रोके गए वेतन का तत्काल भुगतान हो।

मध्यप्रदेश सरकार से मांग

New Movement for Old Pension Union president Satendra Singh Tiwari
सतेंद्र सिंह तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ

न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह तिवारी ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाए और नवंबर से जो वेतन बंद किया है वो दिया जाए। नहीं तो शिक्षक हड़ताल करेंगे और स्कूलों के अंदर फांसी लगाकर मरने की नौबत आ जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article