MP सरकारी कैलेंडर 2026 के रेट जारी: जानें डायरी, कैलेंडर और नोटबुक कितने रुपये में मिलेंगे और कहां से खरीदें

मध्यप्रदेश के 2026 सरकारी कैलेंडर, डायरी और नोटबुक के रेट जारी कर दिए गए हैं। रेट लिस्ट के आदेश में ये भी बताया गया है कि आप कैलेंडर, डायरी और नोटबुक कहां से खरीद सकते हैं।

MP Sarkari Calendar 2026 Rate Diary notebook hindi news

MP Sarkari Calendar 2026 Rate: मध्यप्रदेश के 2026 सरकारी कैलेंडर, डायरी और नोटबुक के रेट जारी कर दिए गए हैं। रेट लिस्ट के आदेश में ये भी बताया गया है कि आप कैलेंडर, डायरी और नोटबुक कहां से खरीद सकते हैं।

मध्यप्रदेश सरकारी कैलेंडर 2026 रेट लिस्ट

MP Sarkari Calendar 2026 Rate
रेट लिस्ट
सामग्रीकीमत
डायरी135 रुपये (18% GST एक्सट्रा)
सचित्र कैलेंडर80 रुपये (18% GST एक्सट्रा)
बिना चित्र कैलेंडर50 रुपये (18% GST एक्सट्रा)
नोटबुक60 रुपये (18% GST एक्सट्रा)
शीट कैलेंडर4 रुपये (18% GST एक्सट्रा)

पिछले साल के मुकाबले कितना महंगा-सस्ता

सामग्रीकीमत 2025कीमत 2026सस्ता-महंगा
डायरी130 रुपये135 रुपये5 रुपये महंगी
सचित्र कैलेंडर80 रुपये80 रुपयेपुरानी कीमत
बिना चित्र कैलेंडर50 रुपये50 रुपयेपुरानी कीमत
नोटबुक60 रुपये 60 रुपयेपुरानी कीमत
शीट कैलेंडर4 रुपये4 रुपयेपुरानी कीमत

डायरी 5 रुपये महंगी

पिछले साल डायरी का रेट 130 रुपये रखा गया था। इस बार डायरी का रेट 135 रुपये रखा गया है। डायरी की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सचित्र कैलेंडर, बिना चित्र कैलेंडर, नोटबुक और शीट कैलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कैसे खरीदें कैलेंडर, डायरी और बाकी चीजें

डायरी, सचित्र कैलेंडर, बिना चित्र कैलेंडर, नोटबुक और शीट कैलेंडर चालान भरकर खरीदे जा सकते हैं।

चालान '0058 -लेखन सामग्री तथा मुद्रण 102-राजपत्र एवं अन्य प्रकाशनों का विक्रय' नाम से भरा जाएगा। इममें 18% GST टैक्स की राशि भी भरनी होगी।

ऑनलाइन चालान GST नंबर 23AAALD0979P3ZR में जमा होगा।

उपनियंत्रक, शासकीय केंद्रीय मुद्रणालय भोपाल में आवेदन के साथ चालान जमा करके सामान खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article