MP IAS Transfer List: मप्र में 26 आईएएस अफसर इधर से उधर, धनराजू कमिश्नर हेल्थ-द्विवेदी कमिश्नर वाणिज्यिक कर-निधि निवेदिता कमिश्नर WCD नियुक्त

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 18 जनवरी, रविवार को 26 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। IAS धनराजू को कमिश्नर हेल्थ बनाया गया है।

MP IAS Transfer List 26 officers hindi news

MP IAS Transfer List: मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 18 जनवरी, रविवार को 26 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। IAS धनराजू को कमिश्नर हेल्थ बनाया गया है।

IAS ट्रांसफर लिस्ट

ias tran 1

IAS शिवशेखर शुक्ला

IAS शिवशेखर शुक्ला के पास पहले अपर मुख्य सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग समेत और भी जिम्मेदारी थीं। अब उन्हें गृह विभाग में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही संस्कृति विभाग तथा आयुक्त-सह-संचालक, स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव, भारत भवन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

IAS उमाकांत उमराव

IAS उमाकांत उमराव खनिज साधन और पशुपालन एवं डेयरी विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर थे। अब उन्हें सिर्फ पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

mp ias transfer 2

IAS आलोक कुमार सिंह

IAS आलोक कुमार सिंह मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल के प्रबंध संचालक के पद पर थे। उनके पास मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी था। अब उन्हें सचिव, मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही खनिज साधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

IAS अनय द्विवेदी

IAS अनय द्विवेदी मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में प्रबंध संचालक के पद पर थे। अब उन्हें वाणिज्यिक कर, इंदौर में आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है।

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में E-अटेंडेंस का विरोध: सरकारी शिक्षकों का आंदोलन फ्लॉप, न ज्यादा संख्या में टीचर पहुंचे, न मिला समर्थन

mp transfer 3

IAS निधि निवेदिता

IAS निधि निवेदिता को आयुक्त, महिला एवं बाल विकास मप्र तथा पदेन मिशन संचालक, अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन, भोपाल तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें महिला वित्त एवं विकास निगम, मप्र भोपाल के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का मौसम: कल्याणपुर, करौन्दी प्रदेश में सबसे ठंडा, यहां पारा 3.7°C रिकार्ड, शहडोल-कटनी शीतलहर से ठिठुरा

IAS दिलीप यादव

इंदौर में दूषित पानी के मामले में इंदौर नगर निगम कमिश्नर के पद से हटाए गए IAS दिलीप यादव को नई जिम्मेदारी मिली है। वे अभी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर थे। अब उन्हें मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम भोपाल में प्रबंध संचालक बनाया गया है।

mp ias transfer 4

सीएम मोहन यादव को वरिष्ठ सचिवों पर भरोसा

ACS और प्रमुख सचिवों के अतिरिक्त प्रभार को देखते हुए और इस स्तर के अधिकारियों की कमी के कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया वरिष्ठ सचिवों पर विश्वास किया।

प्रमुख सचिव से नीचे स्तर के कई सचिवों को पहली बार स्वतंत्र रूप से विभागों का प्रभार मिला, जिसमें प्रमुख सचिव शोभित जैन सहित सचिव स्वतंत्र कुमार सिंह, इलैयाराजा टी, जॉन किंग्सले, आलोक सिंह और श्रीमन शुक्ला जैसे अधिकारी शामिल हैं।

इसके साथ ही कृषि वर्ष के महत्व और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन जैसे कृषि संबंधित विभाग से संबंधित विषयों को स्वतंत्र प्रभार, बिना किसी अतिरिक्त प्रभार के अधिकारियों को चुनौती के रूप में सौंपा गया है।

स्वास्थ्य विभाग में तीन अधिकारियों की पदस्थापना (IAS धनराजू, राहुल हरिदास, दिशा नागवंशी) से इस विभाग का महत्व एवं विस्तार को स्थान दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article