कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया की विवादित टिप्पणी: CM यादव ने कहा-ये जहरीला बयान, बरैया मीडिया से बोले-आप तो फांसी पर लटकाने जैसी बात कर रहे

Congress MLA Phool Singh Baraiya Controversy Update: विधायक बरैया के दलितो से रेप कर तीर्थफल वाले बयान पर मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाज में ऐसे जहर घोलने वाले बयान देकर सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है।

Congress MLA Phool Singh Baraiya Controversy Update

Congress MLA Phool Singh Baraiya Controversy Update: भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निशाना साधा।

विधायक बरैया के दलितो से रेप कर तीर्थफल वाले बयान पर मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि समाज में ऐसे जहर घोलने वाले बयान देकर भांडेर के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है। कांग्रेस के नेताओं, खासकर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आ रहे हैं। मैं उम्मीद करूंगा कि राहुल गांधी विधायक से पूछे, सस्पेंड करें, पार्टी से बाहर करें, लगे कि हां उनके मन में बाकी वर्गों के लिए सम्मान है। मैं विधायक के बयान की निंदा करता हूं, उनका अपना उत्तरदायित्व हैं कि, वे इस प्रकार की बातों से बचे।

इंदौर में मीडिया के सवालों पर भड़के कांग्रेस एमएलए बरैया

राहुल गांधी के एक दिनी दौरे पर इंदौर पहुंचे कांग्रेस एमएलए फूल सिंह बरैया मीडिया के सवालों पर भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप अभी तो अदालत लगाकर फांसी पर लटकाने जैसी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने यह बताया था कि चार वर्ष की बच्ची के साथ रेप होता है, क्यों वो रेप के योग्य है। कभी कोई सिरफिरा मिल जाए, कहीं कोई खूबसूरत लड़की मिल जाए, वो छेड़ सकता है। मैंने ये कहा था।

जाति, समाज में बेटियों को भी बांटोगे क्या- केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां मेरे लिए देवियां हैं। हम बेटियों को जाति और समाज में बांटकर नहीं देख सकते।  मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती का रूप कोई हैं तो बेटियां है। नेता हो या अन्य कोई व्यक्ति हो, किसी भी जाति, समाज की बेटियां, कितना बांटोगे, बेटियों को भी बांटोगे क्या, कभी ऐसी अशोभनीय टिप्पणी नहीं करना चाहिए।

कांग्रेस की मानसिकता महिलाओं की गरिमा तोड़ने की रही

प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व मंत्री व विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा- लड़की हूं लड़ सकती हूं वाली उनकी नेता हैं, अब ये लड़की उन्हें फूल सिंह बरैया को पार्टी से निष्कासित करें। नोटिस तो दे कम से कम। आपका एक नेता इस पर बोला नहीं, किसी ने आपको रोका नहीं, कांग्रेस को इसपर आपत्ती नहीं रही, क्योंकि कांग्रेस की मानसिकता ही महिलाओं की गरिमा को तोड़ने की रही है, अभी से नहीं, शुरू से रही है।

विकृत, कुंठित मानसिकता के हैं बरैया, कांग्रेस की भी यही सोच

एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि विकृत और कुंठित मानसिकता सिर्फ फूल सिंह बरैया की नहीं, बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पूरी कांग्रेस की सोच है। अगर आपत्ति होती, तो बरैया के साथ मंच साझा नहीं किया जाता। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस को और विशेषकर सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी को, जो महिला सम्मान की बातें तो करती हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी की अपराधी मानसिकता पर चुप हैं। यह चुप्पी अब मौन नहीं, समर्थन है।

महिला विरोधी बयान के खिलाफ जलाया जाएगा पुतला

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदेश बीजेपी द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि महिला विरोध बयान के विरोध में भोपाल स्थित बोर्ड ऑफिस चौराहा पर शनिवार, 17 जनवरी 2026 को दोपहर 3:30 बजे विधायक फूल सिंह का पुतला जलाया जाएगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- राहुल गांधी फूलसिंह बरैया को कांग्रेस से बाहर कीजिए। देश की बेटियों और माताओं-बहनों से क्षमा मांगे,  नहीं तो जनता कांग्रेस का मुंह काला करेगी।

कांग्रेस एमएलए बरैया ने ये दिया था विवादित बयान

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने वीडियो में कहा कि इंडिया में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और मोस्ट OBC से होता है। रेप की थ्योरी ये है कि कोई भी... कैसे भी दिमाग का व्यक्ति रास्ते में जा रहा है, उसे खूबसूरत अति सुंदर लड़की यदि दिखी तो उसका ब्रेन विचलित हो सकता है तो रेप हो सकता है। आदिवासियों में, SC में कौन सी अति सुंदर स्त्री है ? मोस्ट ओबीसी में ऐसी स्त्रियां, सुंदरियां हैं ? क्यों होता है बलात्कार, क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान: कहा-धर्म ग्रंथों में लिखा, दलित से रेप करो, तीर्थ फल मिलेगा

'वे हिंदू हैं या नहीं, मुझे कुछ नहीं कहना'

वीडियो में जब कांग्रेस MLA बरैया से पूछा जाता है कि क्या हिन्दू धर्म ग्रंथों में लिखा है ? तो वे कहते हैं अब वे हिन्दू हैं या नहीं, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना, लेकिन मेरा तात्पर्य ये है कि धर्म ग्रंथों में लिखा है कि (बरैया कुछ जातिसूचक नाम बताते हैं) इन जातियों के साथ सहवास करने से ये तीर्थ का फल मिलेगा। फूल सिंह बरैया ने सोशल मीडिया पर दिए इंटरव्यू में ये सारी बातें कहीं।

'तीर्थ का ये विकल्प'

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि वो तीर्थ करने नहीं जा सकता तो ये विकल्प दिया गया है कि इन वर्गों की औरतों को घर बैठे पकड़कर सहवास कर दो तो वह फल मिल जाएगा। क्या कोई तैयार हो जाएगा इसके लिए ? तो फिर अंधेरे, उजाले में पकड़ने की कोशिश करेगा। एक व्यक्ति एक महिला का कभी रेप नहीं कर सकता। यदि वह सहमत नहीं है तो नहीं करेगा ? 4 महीने, 10 महीने और एक साल की बच्चियों के साथ रेप क्यों होते हैं ? उसके ऑर्गेन्स रेप के लिए तैयार हैं क्या ? नहीं। उसे दिखाई देता है इस जाति की महिला के साथ, लड़की के साथ रेप करूंगा तो मुझे वो फल मिलेगा।

SC_ST के MP-NLA कुत्ते, आदिवासी हिंदू न बन पाए

पांच दिन पहले एमएलए फूल सिंह बरैया ने भोपाल में आयोजित कांग्रेस की डिक्लेरेशन-2 ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में भी एक विवादित बयान दिया था। भोपाल के समन्वय भवन में 13 जनवरी 2026 को उन्होंने कहा था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्ग के विधायक और सांसद उन कुत्तों की तरह हैं, जिनके मुंह पर पट्टी बंधी है। ऐसे प्रतिनिधि काटने की बात तो दूर, भौंक भी नहीं पाएंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा था कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि आदिवासी हिंदू न बन पाए। बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद उदित राज, झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, विधायक ओंकार सिंह मरकाम, हीरालाल अलावा जैसे प्रमुख नेता मौजूद रहे।

खबर अपडेट की जा रही है...

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान: कहा- SC-ST के MP-MLA कुत्तों की तरह, जिनके मुंह पर पट्टी, कोशिश हो आदिवासी हिंदू न बन पाए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article