/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/burhanpur-religious-conversion-attempt-non-veg-feast-lure-fir-against-six-hindi-news-zvj-2026-01-02-21-59-19.jpg)
सांकेतिक फोटो।
Burhanpur Religious conversion attempt lure of non veg food: बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना खामनी ग्राम में धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ नए साल के अवसर पर भोले-भाले ग्रामीणों को 'बकरा-मटन' की दावत का लालच देकर बुलाया गया था। आरोप है कि भोजन के बहाने बुलाकर लोगों को ईसाई धर्म की प्रार्थना करवाई जा रही थी। बजरंग दल के हस्तक्षेप और ग्रामीणों के विरोध के बाद ईसाई मिशनरी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दावत के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 'नॉनवेज' खिलाने के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया। शाहपुर के खामनी ग्राम के बडाला क्षेत्र में बुधवार को करीब 100 से अधिक लोगों को एक विशेष आयोजन में आमंत्रित किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पहले दावत का झांसा दिया गया और फिर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया गया।
भजन की आड़ में कराई गई प्रार्थना
स्थानीय ग्रामीण सुभाष के अनुसार, पूरे गांव में संदेश भिजवाया गया था कि नए साल पर बकरा काटा जाएगा और सभी को भोजन के लिए बडाले पर आना है। जब लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि भजन के नाम पर कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन उसमें भगवान राम या हनुमान के बजाय 'ईशु-ईशु' के नारे लग रहे थे। शक होने पर कई ग्रामीण वहां से तुरंत चले गए।
बजरंग दल ने जताया विरोध
बजरंग दल के कार्यकर्ता चेतन महाजन ने बताया कि वे किसी अन्य कार्यक्रम का निमंत्रण देने वहां पहुंचे थे। वहां हो रहे भजन की भाषा और शैली संदिग्ध थी। जब कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद आयोजकों से राम-हनुमान के भजन गाने को कहा, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू किया और वहां से बाइबिल की पुस्तकें बरामद कीं। विरोध बढ़ता देख मिशनरी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई: 6 आरोपियों पर FIR
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। बजरंग दल और ग्रामीणों की शिकायत पर शाहपुर थाना पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बुरहानपुर जिले के ही रहने वाले हैं और काफी समय से इस तरह की गतिविधियों में सक्रिय थे।
Burhanpur News, Burhanpur Religious Conversion case, Lure of Non-Veg Food Conversion, Bajrang Dal Protest, Burhanpur Shahpur Police FIR Conversion, Burhanpur Khamni Village Religious Conversion, MP Religious Freedom Act Case
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us