भोपाल में सनकी युवक ने मचाया आतंक: युवती को होटल में बंधक बनाकर चलाई गोली, पुलिस ने पिस्टल छीनकर किया गिरफ्तार, जानें मामला

भोपाल में पुलिस ने एक होटल में बंधक बनाई गई युवती को सकुशल मुक्त कराया है। आरोपी युवक ने पुलिस को देख युवती पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने साहस दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

bhopal police rescues girl hotel hostage case chhola mandir arrest

Bhopal Girl Hostage Case: राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरे युवक ने होटल के ओपन एरिया में एक युवती को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली युवती के पास दीवार में जा लगी। पुलिस ने जान की बाजी लगाकर आरोपी से पिस्टल छीनी और युवती को सुरक्षित बचा लिया। शुरूआती जांच में सामने आया है युवती आरोपी की एक्स गर्लफ्रेंड है। जो कुछ दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में आई थी।

होटल में युवती को बनाया बंधक

राजधानी भोपाल के छोला मंदिर इलाके में एक युवक द्वारा युवती को बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी जय दुबे, जो कि दमोह का रहने वाला है, उसने एक होटल के ओपन एरिया (छत) पर युवती को कैद कर लिया था और लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था।

पुलिस को देखते ही आरोपी ने किया फायर

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि होटल में एक युवती की जान खतरे में है, छोला मंदिर पुलिस की टीम तुरंत घेराबंदी के लिए पहुंची। पुलिस को अपनी ओर आता देख आरोपी जय दुबे बौखला गया। उसने दहशत फैलाने के लिए युवती को निशाना बनाकर पिस्टल से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली युवती को न लगकर पास की दीवार में धंस गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

गोली चलने के बावजूद पुलिस पीछे नहीं हटी। पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी पर झपट्टा मारा और उसके हाथ से पिस्टल छीन ली। इसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और युवती को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पुलिस ने मौके से अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं।

मामले में जांच जारी

पकड़ा गया आरोपी जय दुबे मूलतः दमोह जिले का निवासी बताया जा रहा है। वह युवती को होटल में क्यों लाया और उसे बंधक बनाने के पीछे का क्या कारण है, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। छोला मंदिर थाना पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि वारदात के पीछे की असली वजह (प्रेम प्रसंग या रंजिश) साफ हो सके।

Bhopal News, Bhopal Girl Hostage Case, Bhopal Crime News, Bhopal Chhola Mandir Police, Girl Rescued Bhopal Hotel, Firing in Bhopal Hotel, Hostage Case Bhopal, Bhopal ex-girlfriend Firing case

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article