भोपाल नगर निगम बैठक: सिंगल नल कनेक्शन, मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस घटाने पर मंजूरी, बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

भोपाल नगर निगम बैठक: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 13 जनवरी को नगर निगम परिषद की बैठक चल रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आने वाले हैं. बैठक में इस समय गोमांस के मुद्दे हंगामा चल रहा है.

bhopal

Bhopal Nagar Nigam Meeting 2026: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 13 जनवरी] 2026 को नगर निगम परिषद की बैठक हुई। इस बीच कांग्रेस के पार्षदों ने बैठक में वॉकआउट कर दिया। 

शहर के विकास से जुड़े कुछ प्रस्तावों को बहुमत से पास किया गया। जिसमें सिंगल नल कनेक्शन, मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस घटाने सहित अन्य प्रस्ताव मंजूर किए गए। जिसके बाद शहर की जनता को पानी सस्ता मुहैया कराया जाएगा। जबकि अमृत 2.0 योजना पर विचार किया जाएगा। आखिरी में गौ मांस के मुद्दे पर परिषद में जमकर हंगामा हुआ। भारी हंगामे के बीच हुई परिषद की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

शहर को मांस मंडी नहीं बनने दिया जाएगा

नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने स्पष्ट कर दिया है कि भोपाल की सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखने के लिए शहर को 'मांस की मंडी' नहीं बनने दिया जाएगा। अध्यक्ष ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि मॉडर्न स्लॉटर हाउस के संचालन की कोई जरूरी नहीं है, ऐसे में इसे स्थायी रूप से बंद किया जाए। इसमें जो भी अधिकारी, कर्मचारी या ठेका कंपनी दोषी पाई जाएगी, उनके खिलाफ कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने सदन में कहा कि परिषद द्वारा जो भी नीतिगत निर्णय लिया जाएगा, निगम प्रशासन अक्षरशः उसका पालन करेगा।

विपक्ष का आरोप दिखावे की कार्रवाई की जा रही

बैठक के दौरान जब स्लॉटर हाउस को लेकर चर्चा शुरू हुई, तो कांग्रेस पार्षदों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। चर्चा से असंतुष्ट होकर कांग्रेस पार्षदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि इस पूरे मामले में केवल दिखावे की कार्रवाई की जा रही है और मूल समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

भोपाल नगर निगम बैठक में हंगामा

नगर निगम की बैठक से पहले ही हंगामा शुरू हो गया  और कांग्रेस पार्षदों ने महापौर मालती राय के इस्तीफे की मांग करनी शुरू कर दी। सदन में इस समय गौवंश मुद्दे पर बहस हो रही है। वहीं, सदन में निगम अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है।  उनका कहना है कि 'एजेंडे से पहले गौकशी पर चर्चा होगी और विपक्ष ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग है।

सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर नोंकझोंक

बता दें कि 30 मिनट की बैठक के बाद फिर से कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्रवाई शुरू होते ही अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का वक्तव्य सामने आया है। वहीं, देवेंद्र भार्गव ने गौकशी के मामले पर अपना इस्तीफा दिया है।  जिसे अस्वीकार किया गया है। इस मामले को लेकर परिषद की बैठक में हंगामा हो रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों में जमकर नोंकझोंक चल रही है।

11 कर्मचारियों पर होना चाहिए कार्रवाई

MIC सदस्य रविन्द्र यति ने सदन में कहा कि 11 कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए। उनका कहना है कि अब्दुल खान ,रहमान खान मोहम्मद खान, फरीद खान ,राजा खान ,सलीम और वसीम खान समेत 11 कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए।

महापौर और MIC के इस्तीफे मांग की

कांग्रेस ने महापौर और एमआईसी के इस्तीफे मांग की है। वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के पशु चिकित्सक बेनीप्रसाद गौर को संस्पेंड करने का आदेश निगम को दिया है। इसके अलावा आज दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगनी है।

इनमें से एक भोपाल की कुल 829 कॉलोनियों में पानी के व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाने को लेकर है। MIC में मंजूरी के बाद अगर परिषद की बैठक में व्यक्तिगत कनेक्शन का प्रस्ताव पास होगा तो इससे कई लोगों को फायदा होगा। वहीं दूसरा प्रस्ताव मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस को 130 रुपये करने का है। 

ये भी पढ़ें: MP कैबिनेट के फैसले: ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदी पर परिवहन टैक्स में मिलेगी 50% छूट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article