भोपाल में नशेड़ी कार चालक का तांडव: ग्रैंड विटारा से 11 लोगों को रौंदा, पूर्व स्पेशल DG का ड्राइवर निकला, बोला-साहब को लेने जा रहा था एयरपोर्ट

Bhopal Hit And Run Case: भोपाल की सड़कों पर मंगलवार, 6 जनवरी 2025 को नशे में धुत्त एक चालक ने तेज रफ्तार 'ग्रैंड विटारा' कार से रास्ते में आए करीब 15 लोगों को रौंद डाला।

Bhopal Hit And Run Case

Bhopal Hit And Run Case: भोपाल की सड़कों पर मंगलवार, 6 जनवरी 2025 को एक तेज रफ्तार 'ग्रैंड विटारा' कार ने जमकर कहर बरपाया।
नशे में धुत्त एक चालक ने माता मंदिर से लेकर रंग महल चौराहे तक रास्ते में आए करीब 15 लोगों को रौंद डाला। अनियंत्रित कार की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए, आखिरी में एक पेड़ से टकराकर विटारा रुकी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में ड्राइवर हरीश मालवीय ने बताया कि पूर्व स्पेशल DG पवन जैन का ड्राइवर हूं। साहब को लेने भोजपाल एयरपोर्ट जा रहा था। पूर्व डीजी मंगलवार दोपहर मुंबई से फ्लाइट के जरिए भोपाल लौटे थे।

रफ्तार और नशे का जानलेवा कॉकटेल

Bhopal News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक पूरी तरह नशे में था और वाहन पर उसका कोई नियंत्रण नहीं था। यह तांडव माता मंदिर क्षेत्र से शुरू हुआ। इसके बाद चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए नानके पेट्रोल पंप, अपेक्स बैंक चौराहा और टीटी नगर होते हुए रंग महल चौराहे तक कई राहगीरों और वाहन चालकों को टक्कर मारी।

करीब 3-4 किमी रास्ते में लोगों रौंदा

माता मंदिर क्षेत्र से कार ने लोगों को टक्कर मारना शुरू किया। चश्मदीदों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। करीब 3-4 किलोमीटर के इस लंबे रूट पर चालक बेतहाशा गाड़ी भगा रहा था और सड़क किनारे खड़े और रास्ते में जो भी आया उसे रौंदता चला गया। 

रंग महल चौराहा पर पेड़ से टकराई कार

रंग महल चौराहे को क्रॉस करते समय कार एक पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार को घेरा, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Bhopal Hit And Run Case

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशे में वाहन चलाने और जानलेवा लापरवाही बरतने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एक्सीडेंट में 6 घायलों की शिकायत मिलीं

इस मामले में टीटी नगर के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि आरोपी हरीश मालवीय को हिरासत में लिया है। आरोपी नशे की हालत में वाहन चला रहा था। शिकायत मिलने पर सामने आया कि उसने 5-6 लोगों को टक्कर मारी है, जिससे उन्हें चोटें आई हैं। कई वाहन चालकों की शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब उन सभी रास्तों के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है, जहां से आरोपी हरीश मालवीय अपनी विटारा कार लेकर गुजरा था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने शराब कहां पी थी और क्या कार में उसके साथ कोई और भी सवार था।

आरोपी से पूछताछ, घायलों का इलाज

घटना के बाद कई पीड़ित वाहन चालकों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घायलों का उपचार जारी है। टीटी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में कार से लोगों को रौंदने वाले मामले में पुलिस आरोपी चालक हरीश से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article