Bhopal News: भोपाल में 3 युवतियों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले पर 20 हजार का इनाम घोषित,  साइको प्रवृत्ति का बताया जा रहा आरोपी

CG Crime News hindi news

Bhopal Crime News: भोपाल में बीती रात तीन युवतियों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमें मैदान में उतारी गई हैं। आपको बता दें आरोपी ने भोपाल में अलग-अलग इलाकों में तीन युवतियों पर हमला किया था। 

कटर से किया था हमला

आपको बता दें बीते दिन आरोपी ने तीन युवतियों पर कटर से हमला किया था। इसमें युवतियों घायल हुईं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमें मैदान में उतारी हैं। साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें हर एंगल से जांच में जुटी हैं। इसके बाद 
पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 

क्या कहना है पुलिस का 

मामले पर एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी का कहना है कि पुलिस इलाके के एक-एक CCTV फुटेज खंगाल रही है। आरोपी को साइको प्रवृत्ति का बताया जा रहा है।। क्योंकि तीनों घटनाओं का क्राइम पैटर्न एक जैसा आया है। 

बिना नंबर की गाड़ी का उपयोग 

आरोपी की उम्र 35 साल से अधिक बताई जा रही है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी नकाब पहनकर वारदात करता था। इसके लिए वह 
बिना नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल करता है। 

यह भी पढ़ें : भोपाल में 12 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत: बालकनी में खून से लथपथ बेहोश मिला था, घर के बाहर युवकों का लगा रहता है जमावड़ा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article