भोपाल में 12 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत: बालकनी में खून से लथपथ बेहोश मिला था, घर के बाहर लगा रहता है जमावड़ा, इंदौर में बच्चे की हत्या

राजधानी भोपाल के गौतम नगर में एक 12 साल के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। बच्चा बेहोसी की हालत में घर की बालकनी में खून से लथपथ मिला था।

breaking news

Bhopal Student Shot Dead: राजधानी भोपाल के गौतम नगर में एक 12 साल के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। बच्चा बेहोसी की हालत में घर की बालकनी में खून से लथपथ मिला था।

शुक्रवार, 30 जनवरी रात करीब 1:50 बजे परिजन बच्चे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां कमला नेहरू हॉस्पिटल में आज यानी शनिवार सुबह करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस क्या कह रही ?

गौतम नगर थाना टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार, 12 साल का इब्राहिम पुत्र रिजवान लाला जेपी नगर में रहता था। उसके पिता बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करते हैं। देर रात अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

जहां परिजनों ने बताया की बच्चा बालकनी में बेहोशी हालत में मिला था। आसपास खून बिखरा हुआ था। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

FSL टीम ने किया घटना स्थल का मुआयना

बच्चे की मौत के बाद शनिवार सुबह FSL की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस की अब तक की जांच में एक बात सामने आई है कि

बच्चे के घर के बाहर आमतौर पर देर रात तक बाहरी युवकों का जमावड़ा लगा रहता था। उसके पिता से मिलने के लिए बड़ी संख्या में बाहरी युवक आते थे।

इंदौर में बच्चे की गला घोंटकर हत्या

indore Murder
इंदौर के श्रीनगर कांकड़ इलाके में 13 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज में अंतिम बार साइकल वाले युवक के साथ दिखा।

उधर, इंदौर में एक 13 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार, 31 जनवरी को घर से 30 मीटर दूर एक बिल्डिंग में पलंग के अंदर मिला। एमआईजी टीआई सीबी सिंह ने बताया कि नाबालिग की पहचान अली कादरी (13) पिता आफताब के रूप में हुई है। वो श्रीनगर कांकड़ इलाके में रहता था। अली शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे घर के बाहर से लापता था। पुलिस में गुमसुदगी रिपोर्ट की गई थी।

सीसीटीवी फुटेज में अली दो युवकों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया।  शनिवार सुबह मल्टी की छत पर खून से सना जैकेट मिला। छत पर तीन-चार जगह खून के छब्बे साफ करने के निशान थे। मल्टी में दो से तीन लोग रहते हैं। जिसमें अली का एक दोस्त भी रहता है, जिससे वह मिलने गया था। मगर वह दोस्त घर पर नहीं था। पुलिस ने शक के आधार पर रेहान (21) पिता अब्दुल साकिर को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: बैतूल में ई-ट्राइसाइकिल में ब्लास्ट, दिव्यांग की मौत:  बैटरी में धमाके के बाद लगी आग, ढाई साल पहले नगरपालिका से मिली थी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article