भोपाल सेंट्रल जेल की महिला प्रहरी पर हमला: पुरुष प्रहरी और उसके बेटों ने की मारपीट, ढाई साल से निकाल रहा था पैसे

भोपाल सेंट्रल जेल में महिला प्रहरी से उसी सहकर्मी पुरुष प्रहरी ने अपने बेटों के साथ मिलकर हमला कर दिया। जिससे महिला प्रहरी के सिर में गंभीर चोट आई है। आरोपी महिला प्रहरी और उसके बेटे के खाते से ढाई साल से निकाल रहा था पैसा।

Bhopal Jail Prahari Attack

Bhopal Jail Prahari Attack: भोपाल सेंट्रल जेल में महिला प्रहरी से उसी सहकर्मी पुरुष प्रहरी ने अपने बेटों के साथ मिलकर हमला कर दिया। जिससे महिला प्रहरी के सिर में गंभीर चोट आई है। इस घटना ने जेल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला रविवार,18 जनवरी की रात एक बजे के जेल के सामने का है।

जानकारी के अनुसार, जेल प्रहरी कमला शर्मा के खाते से सहकर्मी प्रहरी शरीफ खान के बेटों ने पैसे निकाल लिए थे। जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद शरीफ खान और उसके बेटों ने कमला शर्मा पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे कमला के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गांधीनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

अमन खान ढाई साल से निकाल रहा खाते से पैसे

हमीदिया अस्पताल में भर्ती प्रहरी कमला शर्मा ने बताया कि शरीफ खान का बेटा अमन ढाई साल से मेरी और मेरे बेटे के खाते से पैसे निकाल रहा है। कुछ दिन पहले ही इसका पता चला। कमला शर्मा ने बताया कि शरीफ खान और उसका बेटा अमन इसके बाद से धमकाने लगा। बोला- साइबर थाने में शिकायत की तो जान से मार डालेंगे। यह बात रविवार, सुबह 11 बजे की जेल लाइन क्वार्टर के पास की बताई ।

jail guard kamla sharma
हमले में घायल जेल प्रहरी कमला शर्मा।

अमन खान ने दो साथियों के साथ किया हमला

बकौल, कमला शर्मा इसी के चलते रविवार, 18 जनवरी की रात करीब पौने दो बजे सेंट्रल जेल के अमन खान दो अन्य के साथियों के साथ आया और पीछे से सिर में लोहे जैसी किसी चीज से हमला कर दिया। 

ये भी पढ़ें:  एमपी में मौसम का मिजाज: इंदौर-उज्जैन में लुढ़का दिन का पारा, शहडोल, रीवा में रातें गर्म

साइबर थाने में नहीं हुई शिकायत

कमला शर्मा ने बताया कि वे मामले की शिकायत के लिए साइबर थाने गईं थी, लेकिन उन्होंने बताया यहां एक करोड़ या उससे ज्यादा के मामले सुने जाते हैं। साथ की साइबर थाने में बताया कि तुम्हारी शिकायत कलेक्ट्रेट के पास सुनी जाएगी। महिला प्रहरी ने बताया कि वहां शिकायत के बाद जा नहीं पाई।

ये भी पढ़ें:  धार में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस टीम ने 20 हजार रुपए लेते दबोचा, पटवारी ने नक्शा सुधारने के लिए ली रिश्वत
 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article