भोपाल गोमांस कांड के खिलाफ प्रदर्शन: प्रदर्शनकारियों को रोका, 5 डेलीगेट्स CM हाउस भेजे, बाकी पढ़ रहे हनुमान चालीसा

Bhopal Beef Scandal Protest:  भोपाल गोमांस कांड के विरोध में हिंदू संगठन के सैकड़ों कायकर्ता सड़क पर उतर आए। नारेबाजी करते हुए पैदल मुख्यमंत्री निवास की ओर निकल पड़ें, हालांकि, बाणगंगा मार्ग पर रोक दिया।

Bhopal Beef Scandal Protest

Bhopal Beef Scandal Protest:  भोपाल गोमांस कांड के विरोध में हिंदू संगठन के सैकड़ों कायकर्ता सड़क पर उतर आए।

भोपाल के पलाश रेजिडेंसी स्थित शनि मंदिर के पास मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट हुए। यहां से सभी नारेबाजी करते हुए पैदल मुख्यमंत्री निवास की ओर निकल पड़ें, हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बाणगंगा मार्ग पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रहा। 

बाणगंगा मार्ग पर तीन से चार लेयर में बेरिकेडिंग के साथ कड़ी पुलिस सुरक्षा है। जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी, हालांकि, सीएम हाउस न जाने के लिए उन्हें मना लिया गया। पुलिस से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों में से पांच प्रतिनिधि सीएम हाउस भेजे गए।

खबर अपडेट की जा रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article