भोपाल में 22 दिसंबर को बिजली कटौती: आकृति ईको सिटी, राजीव नगर, कमला नगर समेत 30 इलाकों में होगी बत्ती गुल, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल में 22 दिसंबर, सोमवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। आकृति ईको सिटी, राजीव नगर और कमला नगर जैसे करीब 30 से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे।

Bhopal Power Cut 22 December Akruti Eco City Rajiv Nagar Kamla Nagar bijli gul hindi news

Bhopal Power Cut 22 December: भोपाल में 22 दिसंबर, सोमवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। आकृति ईको सिटी, राजीव नगर और कमला नगर जैसे 30 से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे। अपने जरूरी काम पहले निपटा लें। ताकि बाद में परेशानी न हो।

power cut bhopal 22 december

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

कमला नगर, ख्वाजा कॉलोनी, राजीव नगर ए सेक्टर और आसपास के इलाके

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

गुंज नगर, 11 मिल एरिया, आकृति ईको सिटी, कला परिषद, रोशनपुरा, सिंधी कॉलोनी, पुतलीघर, इस्लामी गेट, बजरिया, शाहजहांनाबाद और आसपास के इलाके

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरच्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीम ग्लोरी, लोट्स फेस-1 और आसपास के इलाके

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

भोपाल टॉकीज चौराहा, नूर महल रोड, अशोका कॉलोनी और आसपास के इलाके

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article