भोपाल से मोबाइल लूट दुबई भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश: फोन चोरी कर भागते समय एक्सीडेंट, भीड़ ने दबोचकर पुलिस को सौंपा

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ और जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये लुटेरे महज स्थानीय चोर नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो भोपाल से लूटे गए महंगे मोबाइल मुंबई के रास्ते दुबई (UAE) भेजते थे।

Bhopal Mobile Robber Accident

Bhopal Mobile Robber Accident: भोपाल के हबीबगंज थाना इलाके में मोबाइल लूटकर भाग रहे दो शातिर बदमाशों को भीड़ ने उस वक्त दबोच लिया, जब उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ और जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये लुटेरे महज स्थानीय चोर नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो भोपाल से लूटे गए महंगे मोबाइल मुंबई के रास्ते दुबई (UAE) भेजते थे।

वेटनरी डॉक्टर को बनाया था निशाना

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने एक वेटनरी डॉक्टर का मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की थी। भागते समय लुटेरों की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वे गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

भोपाल के ईरानी डेरे से कनेक्शन

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी राज ईरानी के करीबी बताए जा रहे हैं और ईरानी डेरे में रहकर वारदातों को अंजाम देते थे।

ऐसे मुंबई से दुबई तक फैले तार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे केवल महंगे और प्रीमियम मोबाइल लूटते थे। इन मोबाइलों को पहले मुंबई भेजा जाता था, जहां से अवैध रास्तों के जरिए इन्हें दुबई एक्सपोर्ट कर दिया जाता था, ताकि इन्हें ट्रेस न किया जा सके।

अब मिडलमैन की तलाश में पुलिस

इस खुलासे से साफ है कि भोपाल में सक्रिय मोबाइल लुटेरों के तार बड़े अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं। हबीबगंज थाना पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। पुलिस अब उस मिडलमैन की तलाश कर रही है, जो मोबाइल मुंबई और वहां से विदेश भेजने का काम संभालता था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article