Bhopal GMC Controversy: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में मैगी को लेकर मारपीट, 15 स्टूडेंट्स सस्पेंड

गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में 4 दिसंबर की रात मैगी को लेकर हुई कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई, जिसमें 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। 15 स्टूडेंट्स सस्पेंड हुए हैं।

Bhopal GMC Controversy 15 students suspended fight for maggy hindi news

Bhopal GMC Controversy: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में 4 दिसंबर की रात MBBS छात्रों के बीच मामूली कहासुनी बड़े झगड़े में बदल गई। एम्स भोपाल के रेटीना फेस्ट से लौटे छात्र एक कैफे में मैगी बनाने की बारी को लेकर भिड़ गए और बात मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते डे-स्कॉलर और हॉस्टलर्स दोनों आमने-सामने आ गए और रॉड-डंडों से हमला होने लगा।

नशे में थे कुछ छात्र, 2 गंभीर रूप से घायल

विवाद के दौरान पारस मरैया और डॉ. शैलेष चौधरी सबसे ज्यादा घायल हुए। डॉ. शैलेष को ICU में भर्ती कराया गया, जबकि पारस को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र नशे की हालत में थे जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

15 छात्र सस्पेंड, हॉस्टल छोड़ने का निर्देश

घटना को गंभीर मानते हुए जीएमसी प्रशासन ने 5 दिसंबर को आपात बैठक बुलाई। कड़े फैसले लेते हुए 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को तुरंत कमरे खाली करने का आदेश जारी किया गया।

gmc bhopal
GMC, भोपाल

अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: डीन

डीन डॉ. कविता एन सिंह ने कहा कि मेडिकल छात्रों से संयम और अनुशासन की उम्मीद की जाती है। कॉलेज परिसर में हिंसक घटनाएं किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये स्टूडेंट सस्पेंड

MBBS 2023 बैच - अमन पांडे, देव रघुवंशी, विवेक मालवीय

MBBS 2024 बैच - पार्थ पाटीदार, शशांक पाटीदार, निखिल गौड़, पुष्पेंद्र कैन, ओम बजाज, आदर्श चौधरी, ऋषभ दामने, मधुर तिवारी, शिवम महावर, राहुल घाकड़, इकलेश धाकड़, अजय ब्राह्मणे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article