MP Weather Update: एमपी में मौसम का उलटफेर, तप रहा रतलाम, इंदौर में बूंदाबांदी, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है। अप्रैल के इस दौर में जहां एक ओर तेज़ गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, कहां हुई बारिश, कहां पड़ी गर्मी – पढ़ें पूरी रिपोर्ट

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है। अप्रैल के इस दौर में जहां एक ओर तेज़ गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश और बूंदाबांदी ने थोड़ी राहत जरूर दी है। इंदौर और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की वर्षा दर्ज की गई, लेकिन रतलाम जैसे शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया।

कहां गर्मी, कहां राहत?

मध्यप्रदेश में मौसम के हालात लगातार बदल रहे हैं। बीते 24 घंटों में इंदौर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं जबलपुर संभाग में बूंदाबांदी हुई। बाकी सभी संभागों में मौसम साफ और शुष्क बना रहा।

अधिकतम तापमान की स्थिति

  • सभी संभागों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया।

  • रीवा संभाग में तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

  • उज्जैन संभाग में सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

  • अन्य संभागों में तापमान सामान्य के आसपास रहा।

यह भी पढ़ें- सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट इस दिन तक हो सकता है जारी, इन प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे परिणाम

न्यूनतम तापमान की स्थिति

  • न्यूनतम तापमान में भी खास बदलाव नहीं देखा गया।

  • भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और रीवा संभागों में तापमान सामान्य से 1.6°C से 2.2°C तक ज्यादा दर्ज किया गया।

5 सबसे ठंडे और सबसे गर्म शहर (न्यूनतम तापमान)

सबसे ठंडे शहर (°C में)सबसे गर्म शहर (°C में)
पचमढ़ी (18.4)नर्मदापुरम (27.2)
अमरकंटक (18.9)खातेगांव (26.4)
नौगाँव (20.1)भैंसदा (26.2)
आंवरी (20.7)भोपाल (26.0)
खजुराहो (20.9)देवरा / इंदौर (25.6)

5 सबसे कम और सबसे ज्यादा गर्म शहर (अधिकतम तापमान)

सबसे कम गर्म शहर (°C में)सबसे ज्यादा गर्म शहर (°C में)
अमरकंटक (32.1)रतलाम (42.2)
पचमढ़ी (34.4)झाबुआ (41.4)
चित्रकूट (35.2)धार / नर्मदापुरम (41.2)
देवरा (35.6)खंडवा (41.1)
नौगाँव (35.7)राजगढ़ / उज्जैन (40.8)

कहां-कहां हुई बारिश? 

  • धरमपुरी – 2.0 मिमी

  • उमरवन – 2.0 मिमी

  • नालछा – 1.8 मिमी

  • ठिकरी – 1.0 मिमी

आंधी और तेज़ हवाओं का असर

  • धार, बड़वानी और बालाघाट में वज्रपात और झंझावात की घटनाएं देखी गईं।

  • बड़वानी में तेज़ हवाएं चलीं, जिनकी रफ्तार 32 किमी प्रति घंटा रही।

यह भी पढ़ें-अस्थायी विक्रेताओं का 12 ट्रक सामान जब्त, पुलिस, अधिकारियों से भिड़ी महिलाएं, सख्ती के बाद पीछे हटी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article