Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सुबह भोपाल समेत प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है। इसके साथ ही ठंडक भी बढ़ गई है। हालांकि अगले कुछ दिनों तक मौसम बदलाव होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है। आज दोपहर तक में कई इलाकों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर संभाग समेत इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, धार में बारिश होगी। मौसम विभाग का अनुमान है 15 दिसंबर तक यह सिलसिला जारी रह सकता है। बारिश के साथ ही प्रदेश में पारा तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों में शीतलहर की भी चेतावनी जारी की गई है।
अगले तीन-चार दिनों तक बादल छाए रहने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर अगले तीन-चार दिनों तक बादल छाने का दौर चलेगा। इस दौरान कहीं ओले भी गिर सकते हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं। दक्षिण पूर्व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। गुजरात की तरफ से नमी आना भी शुरू हो गई है। इसकी वजह से प्रदेश में बादल छा गए हैं और बारिश होने की संभावना है।
अगले दो दिन तक मौसम में होगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मौसम में आने वाले दो दिन तक उतार-चढ़ाव होंगे। इंदौर और उज्जैन में बारिश होने की संभावना है। रतलाम में दो दिन बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश में बादल छाने से रात का तापमान हल्का बढ़ सकता है।
देश में मौसम का हाल
वहीं भारत मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिम और पूर्वी यूपी, बिहार, ओडिशा, नगालैंड, सिक्किम, बंगाल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की आशंका है। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना है।