/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Tourist-Villages.webp)
MP Tourist Villages: मध्य प्रदेश के तीन गांव – प्राणपुर, साबरवानी, और लाडपुरा खास – को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’ का प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला है।
इन गांवों को राज्य पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किया गया था और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि ने न केवल मध्य प्रदेश को ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाई है, बल्कि इन गांवों को भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर खास जगह दी है।
देशभर से 900 गांवों में से 36 को चुना गया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/new-project-2024-09-27t161203552_1727433926.webp)
देशभर से कुल 900 गांवों ने इसमें अपनी दावेदारी पेश की थी। इसमें सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के लिए 36 गांवों का चयन किया गया है।
प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि हमें गर्व है कि प्रदेश के प्राणपुर, साबरवानी, और लाडपुरा खास ग्राम को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता में चयनित किया गया है।
खूबसूरत गांव प्राणपुर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/new-project-2024-09-27t161222545_1727433810.webp)
सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम से सम्मानित प्राणपुर अशोकनगर जिले के चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर स्थित है। प्राणपुर को देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित किया गया है।
यहां बनुकरों के लगभग 243 घरों में हथकरघा बुनाई का कार्य किया जाता है, गांव में लगभग 550 हाथकरघों पर लगभग 900 बुनकर चंदेरी वस्त्र की बुनाई करते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/new-project-2024-09-27t161232058_1727433833.webp)
इसी साल 6 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परियोजना का शुभारंभ किया गया था।
साबरवानी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/navbharat-times-113740979.webp)
छिंदवाड़ा जिले की तामिया में बसा साबरवानी गांव समृद्ध गोंड जनजातीय संस्कृति को दर्शाता है। सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन से घिरा यह गांव शांत वातावरण, पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां और मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों से भरा हुआ है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/new-project-2024-09-27t161242775_1727433871.webp)
यहां टूरिज्म बोर्ड द्वारा 9 होमस्टे तैयार किए जा चुके हैं। पर्यटक यहां विलेज वॉक, प्राकृतिक खेती, बैलगाड़ी की सवारी, मछली पकड़ना, पक्षी देखना, साइकिल चलाना, स्टारगेजिंग जैसी गतिविधियों का आनंद लेते हैं।
साथ ही मक्के की रोटी, चने की भाजी और चना दाल जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bajra-makka-roti-making-17-11-2023-1700209696-300x169.jpg)
लाडपुरा खास
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/new-project-2024-09-27t161114207_1727433688.webp)
निवाड़ी जिले में ओरछा से 8 किलोमीटर दूर स्थित लाडपुरा खास को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन के तहत पहले ग्रामीण पर्यटन गांव होने का गौरव प्राप्त है।
बुंदेलखंड सांस्कृतिक क्षेत्र के केंद्र में बसा लाडपुरा खास मेहमानों को बेहतरीन बुंदेली संस्कृति और परंपराओं से अवगत कराने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।
मनमोहक परिदृश्यों, वादियों, कृषि क्षेत्रों और ग्रामीण जीवन से घिरा लाडपुरा खास प्रकृति के सुरम्य नजारों से भरपूर है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/whatsapp-image-2024-09-27-at-40650-pm-1_1727433971.webp)
स्थानीय वास्तुकला में निर्मित और हाथ से बनाई गई दीवार पेंटिंग से सजे होमस्टे, लाडपुरा खास के आकर्षण हैं।
बता दे किं 2023 में पन्ना जिले के मडला और सीधी के ग्राम खोखरा को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम घोषित किया था।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Unique Village: छत्तीसगढ़ के इस गांव में उल्टी चलती है घड़ी, शादी में लिए जाते हैं उल्टे फेरे, जानें इसकी क्या है वजह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें