MP Sub Inspector Bharti: मध्य प्रदेश सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से जुड़े नियमों में बदलाव की तैयारी, जुड़ेंगे ये नंबर

MP Sub Inspector Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से जुड़े नियमों में बदलाव लाने की तैयारी चल रही है।

MP Sub Inspector Bharti: मध्य प्रदेश सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से जुड़े नियमों में बदलाव की तैयारी, जुड़ेंगे ये नंबर

MP Sub Inspector Recruitment 2024: प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से जुड़े नियमों में बदलाव लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से जुड़े नियम में अब बदलाव आने वाले हैं। अब तक मेरिट केवल मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर ही बनती थी। वहीं फिजिकल में बस क्वालीफाइंग होना जरूरी था।

बता दें कि अब मुख्य लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल के नंबर भी जुड़ेंगे। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट बन कर तैयार होने वाली है।

गृह विभाग को भेजा गया है प्रस्ताव

फिजिकल के नंबर भी मेरिट में जोड़ने के लिए तर्क ये है कि सब-इंस्पेक्टर फील्ड में रहते हैं, उन्हें अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़ने- भागने जैसी गतिवधि करनी होती है। इसलिए फिट रहना जरूरी है। हालांकि अभी इसके लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

साल 2012 के पहले ये था नियम

बता दें कि 2012 के पहले फिजिकल के नंबर फाइनल लिस्ट में जोड़े जाते थे। उसके बाद नियम में बदलाव किया गया और फिजिकल में केवल क्वालिफाइंग को ही माना जाने लगा । लेकिन अब तर्क देते हुए इसमें फिर से बदलाव की तैयारी है।

क्या होता है फिज़िकल टेस्ट में

800 मीटर दौड़ के साथ साथ अभ्यर्थी को लॉन्ग जंप, गोला फेंक भी क्वालफाइ करना पड़ता है।

MP पुलिस SI आयु सीमा

भावी उम्मीदवारों को आयु सीमा का ध्यान रखना चाहिए, जो MP पुलिस SI पद के लिए पात्रता निर्धारित करेगी । MP पुलिस SI के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक है।

मध्य प्रदेश सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को विशेष छूट दी जाती है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। तकनीकी पदों के लिए विशिष्ट विषयों में विशेषज्ञता या संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा की आवश्यकता हो सकती है

पोस्ट और शैक्षणिक योग्यता

सूबेदार के लिए अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

SI (जिला बल) के लिए अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।

SI (विशेष शाखा) के लिए अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

SI (क्यूडी)  के लिए अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

SI (रेडियो)  के लिए अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

SI (फिंगर प्रिंट)   के लिए अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

प्लाटून कमांडर  के लिए अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

SI (आयुध)के लिए अभ्यर्थी के पास  सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article