DIG के चाचा पर सस्पेंस: नर्मदापुरम के शिक्षक सुरेश अतुलकर पहले सस्पेंड हुए, फिर बहाल और फिर किया निलंबित

MP School Education Department; भाड़े के शिक्षक रखने के आरोप में DIG सचिन अतुलकर के चाचा और नर्मदापुरम में पदस्थ शिक्षक सुरेश अतुलकर को पहले सस्पेंड किया, फिर कुछ घंटों में ही सस्पेंशन निरस्त कर दिया, फिर दबाव बड़ा तो वापस निलंबित कर दिया।

MP-Government-School-Teacher-Issue

MP Government School Teacher Issue: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एक टीचर को लेकर ये तय नहीं कर पा रहा है कि उनका करना क्या है। 24 घंटे में 3 आदेश निकाले जा चुके हैं।

पहले आदेश में उन्हें सस्पेंड किया गया था। दूसरे आदेश में कुछ घंटे बाद बहाल किया गया। इसके बाद फिर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

क्यों हुआ एक्शन?

नर्मदापुरम के खोकसर प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक सुरेश अतुलकर ने अपनी जगह एक महिला प्राइवेट टीचर संगीता सवेरिया को रखा। बीएड डिग्रीधारी संगीता ने कहा कि वे कोई मेहनताना नहीं लेतीं।

स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के 25 बच्चों को पढ़ाने के लिए 3 शिक्षक हैं, लेकिन सभी में सिर्फ प्राइवेट टीचर ही पढ़ाती हैं। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो स्कूल शिक्षा विभाग ने सुरेश अतुलकर पर एक्शन लिया।

24 घंटे में 3 आदेश

अपनी जगह भाड़े पर शिक्षक रखने वाले सहायक शिक्षक सुरेश अतुलकर को पहले सस्पेंड किया गया। फिर कुछ घंटे बाद बहाल कर दिया गया। इसके बाद फिर से सस्पेंड कर दिया गया।

संयुक्त संचालक भावना दुबे ने इसके आदेश जारी किए। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी दबाव की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसा किया है।

प्रभारी मंत्री के पहुंचते ही शिक्षक फिर निलंबित

नर्मदापुरम के खोकसर एकीकृत माध्यमिक शाला में भाड़े के शिक्षक रखने वाले सुरेश अतुलकर को प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के मुख्यालय पहुंचते ही फिर निलंबित कर दिया गया।

सोमवार को भी अतुलकर को सस्पेंड किया गया था, लेकिन बाद में आदेश वापस हो गया था। जनशिक्षक कुंवर सिंह बाडिवा को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: DGP पिता की विदाई परेड में DCP बेटी देगी सलामी: सोनाक्षी को मिली परेड कमांडर की जिम्मेदारी, MP में पहली बार ऐसा संयोग

IPS के चाचा बताए जा रहे सुरेश

शिक्षक सुरेश अतुलकर छिंदवाड़ा रेंज के DIG के चाचा बताए जा रहे हैं। हालांकि बंसल न्यूज डिजिटल इसकी पुष्टि नहीं करता है।

हालांकि शिक्षा विभाग के अंदर ये चर्चा है कि भाड़े के टीचर रखने के आरोप में निलंबन के कुछ घंटे बाद ही बहाल होने का आदेश बिना किसी प्रेशर के नहीं हो सकता। हालांकि मीडिया के सक्रिय रहने से विभाग को वापस सुरेश अतुलकर को सस्पेंड करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: सिवनी मालवा में किसान, सरकारी मुलाजिम SDM के पैरों में गिर गया गुहार लगाई

नोटिस बोर्ड पर चस्पा होंगे शिक्षकों के फोटो

अपनी जगहों पर भाड़े के शिक्षक मामले का खुलासा होने के बाद डीपीआई यानी लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश दिया है कि स्कूल के नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों के फोटो चस्पा किये जाएं। हालांकि ये आदेश पुराना ही है, लेकिन इसे अब सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article