/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-school-holi-holiday.jpg)
MP School Holi Holiday : मध्यप्रदेश में होली के मौके पर शिवराज सरकार ने 18 मार्च को शासकीय कर्मचारियों को अवकाश दिया तो वही स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश के स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला किया है। शिक्षा विभाग ने इस मामले में आदेश भी जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान में होली के दूसरे दिन शनिवार यानी 19 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। 19 मार्च को प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा होली के दूसरे दिन 19 मार्च को अवकाश घोषित किया है। इससे पहले राजधानी भोपाल के कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए रंग पंचमी मंगलवार 22 मार्च को भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया था। आदेश के अनुसार भोपाल जिले में 22 मार्च को स्थानीय अवकाश रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us