MP Mid Day Meal : यहां पर स्कूली बच्चों को फेंक कर दिया जाता खाना ! आखिर कब खत्म होगी छुआछूत की बीमारी

मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आ रही है जहां कथित तौर पर अस्पृश्यता के कारण स्कूली बच्चों को फेंक कर खाना दिया जाता है।

MP Mid Day Meal : यहां पर स्कूली बच्चों को फेंक कर दिया जाता खाना ! आखिर कब खत्म होगी छुआछूत की बीमारी

मध्य प्रदेश। MP Mid Day Meal  इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आ रही है जहां कथित तौर पर अस्पृश्यता के कारण स्कूली बच्चों को फेंक कर खाना दिया जाता है। यहां पर बच्चों का कहना है कि, खाना अच्छा नहीं बनता है रोज आलू की सब्जी, दाल और रोटी ही बनती है। हमें रोटी फेंक कर दिया जाता है।"

मामले पर आया संज्ञान 

यहां पर मामले को लेकर छतरपुर डीपीसी आर पी लखेरा ने कहा कि, कल हम लोग वहां के सभी छात्रों से बात की। वहां पर मध्याह्न भोजन का जो समूह था वे कुछ बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे तो उस समूह को हमने तत्काल हटा दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article