Sagar News: आज तक आपने सुना होगा कि चुनाव में नेता लोगों के वोट के लिए सबकुछ करते हैं, दिन-रात एक कर देते हैं।
चुनाव के दौरान एक-एक वोट के लिए घर-घर जाते हैं। इस बार तो लोकसभा चुनाव में देश के हर जिले का प्रशासन भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरी लगन से जुटा हुआ है।
Sagar News: एक वोटर ऐसा भी, प्लेन का टिकट हुआ कैंसिल तो कार से कर डाला 1800 KM का लंबा सफर#LokSabhaElections2024 #MPNews #SagarNews #LokSabhaChunav2024
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/YlIcN7Uq43 pic.twitter.com/YaN1iOCMca
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 8, 2024
मगर कभी ऐसा बहुत कम होता है जब कोई वोटर अपना वोट देने के लिए सारी हदें पार कर देता है।
ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला सामने आया जब एक व्यक्ति ने वोट डालने के लिए 3 दिनों तक कार में सफर कर 1800 कि.मी. की यात्रा पूरी कर अपना वोट डाला है।
बेंगलुरु से सागर
सागर के जैसीनगर के प्रशांत तिवारी ने लोकतंत्र के पर्व में ऐसी जागरुकता दिखाई है। 12 साल से बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत मतदान के महत्व को समझते हैं।
कोई भी चुनाव हो, वह हर बार मतदान करने के लिए गांव आते हैं। इस बार भी वह मतदान के लिए अपने गांव आना चाह रहे थे।(Sagar News)
इसके लिए उन्होंने अपनी कंपनी से छुट्टी भी ली थी। फ्लाइट का टिकट बुक कराया, लेकिन लास्ट मौके पर टिकट कैंसिल हो गया। फिर तो उन्होंने कमाल ही कर दिया।
तीन दिन तक कार बनी घर
टिकट कैंसिल हो जाने के बाद प्रशांत ने अपनी कार ली और सागर के लिए निकल पड़े। तीन दिन के सफर के बाद वह बेंगलुरु से अपने गांव पहुंचे।
पहले दिन हैदराबाद तक का सफर किया। दूसरे दिन हैदराबाद से निकलकर मध्य प्रदेश के बैतूल पहुंचे और तीसरे दिन बैतूल से सागर होते हुए जैसीनगर आए।
यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा बने। प्रशांत ने मतदान करने के बाद दूसरे लोगों से भी मतदान करने की अपील की थी।
लोगों को बताया कि वह 1800 किलोमीटर दूर से सिर्फ वोट डालने के लिए आए हैं और खुद गाड़ी चलाकर आए हैं।(Sagar News)
हजारों रुपये का पेट्रोल फूंका, लेकिन वोट डालने से नहीं चूके। आपको भी अवश्य मतदान करना चाहिए।