MP Road Accident: शहडोल और कटनी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे, सात लोगों की मौत

MP Road Accident: शहडोल और कटनी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे, सात लोगों की मौत, Madhya Pradesh Road Accident Ambulance accident in Shahdol truck hits car in Katni Seven people died

Chhatarpur Accident: छतरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, 5 गंभीर घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए दो सड़क हादसों में कुल सात लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol) में गुरुवार देर रात NH-43 पर सड़क हादसा हुआ।

बुढ़ार से शहडोल जा रही थी एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक, जिले में बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर हाइवे के पास NH-43 पर 108 एम्बुलेंस को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुए लोग मरीज नहीं थे। एंबुलेंस बुढ़ार से शहडोल जा रही थी।

कटनी में ट्रक ने कार को मारी टक्कर
मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गयी। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया, थाने के कटनी-जबलपुर बाईपास के पास दोपहर में यह सड़क हादसा हुआ। इस घटना में कार सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान ऋषभ गुप्ता, कुश गुप्ता, प्रियांक सुहाने और कार चालक दशरथ यादव के रूप में हुई है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article