MP Police: अब मप्र में बदमाशों का जुलूस नहीं निकाल पाएगी पुलिस, आदेश जारी

MP Police: अब मप्र में बदमाशों का जुलूस नहीं निकाल पाएगी पुलिस, आदेश जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश में अब पुलिस (Madhya Pradesh police) गिरफ्तार किए गए आरोपियों और बदमाशों के जुलूस नहीं निकाल पाएगी। पुलिस मुख्यालय ने जुलूस निकालने पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश में किसी भी आरोपी, संदेही या गिरफ्तार व्यक्ति का आम लोगों के सामने जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

संबंधित थानों को आदेश जारी
मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की मांग पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है। वहीं इस आदेश और नियमों का पालन हो सके, इसके लिए संबंधित थानों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इसलिए निकाला जाता था बदमाशों का जुलूस
बता दें कि, मध्य प्रदेश पुलिस ने कुख्यात बदमाशों के जुलूस निकालने की परंपरा की शुरुआत की थी। पुलिस इसलिए ऐसा करती थी, ताकि लोगों के मन से बदमाशों का खौफ निकाला जा सके। लेकिन कई मानव अधिकार कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने पुलिस की इस परंपरा पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस पर रोक लगाने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article