Madhya Pradesh : नीमच जिले में दबंगों के डर से दलित दूल्हे की बारात को पुलिस ने दी सुरक्षा

Madhya Pradesh : नीमच जिले में दबंगों के डर से दलित दूल्हे की बारात को पुलिस ने दी सुरक्षा Madhya Pradesh : Police gave security to the procession of Dalit bridegroom in Neemuch district due to fear of bullies Sm

Madhya Pradesh : नीमच जिले में दबंगों के डर से दलित दूल्हे की बारात को पुलिस ने दी सुरक्षा

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक गांव में कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा व्यवधान की आशंका के चलते एक दलित दूल्हे की बारात पुलिस की सुरक्षा में निकाली गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मनासा थाना क्षेत्र के सरसी गांव में बृहस्पतिवार को पुलिस सुरक्षा में बारात निकाली गई। उन्होंने कहा कि दूल्हे के पिता फकीरचंद मेघवाल ने प्रशासन से शिकायत की थी कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोग उनके बेटे राहुल की बारात में बाधा डाल सकते हैं। मनासा थाने के प्रभारी कन्हैयालाल डांगी ने बताया कि बारात में बाधा की आशंका के चलते एहतियात के तौर पर बारात को सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी। डांगी ने कहा, ‘‘पुलिस द्वारा सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए और जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।

बारात को स्थानीय भाषा में बिंदोली कहते हैं

सभी ग्रामीणों ने सहयोग किया और कोई विरोध नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी सौहार्दपूर्वक रह रहे हैं।’’ दूल्हे ने आरोप लगाया था कि कुछ ग्रामीणों ने उसके पिता को बारात नहीं निकालने की धमकी देते हुए कहा था कि यदि बारात निकाली गयी तो परिवार को गांव छोड़ना होगा। बहुजन समाज पार्टी के नेता राधेश्याम कमांडर ने कहा कि उन्हें राहुल मेघवाल से सूचना मिली थी कि वह कुछ दिन पहले ‘बिंदोली’ निकालना चाहते हैं और उन्होंने इस संबंध में पुलिस और प्रशासन से बात की है। बारात को स्थानीय भाषा में बिंदोली कहते हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में सागर जिले में बारात निकालने के बाद दलित दूल्हे के घर में पथराव व तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article