भोपाल। Madhya Pradesh Panch Election:प्रदेश में 63 हजार 300 पंच पद के रिक्त स्थानों के लिए होने वाले चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा शैड्यूल जारी कर दिया है। Madhya Pradesh Election : इसके अनुसार 5 जनवरी को चुनाव होंगे। इसके साथ ही सरपंच के 200 और जनपद सदस्य के 9 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। आपको बता दें पंच पद का चुनाव मतपत्र से होगा। जबकि, सरपंच औैर जनपद सदस्य के लिए चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
आयोग के सचिव राकेश सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 61 हार 936 पंच, 122 सरपंच और नौ जनपद पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव संपन्न कराए जाने हैं। आपको बता दें 1 हजार 364 पंच और 78 सरपंच के पद का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इनके लिए भी उपचुनाव के साथ चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से ही संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
सुबह 7 बजे से होगा मतदान —
आपको बता दें जो शैड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार मतदान सुबह 7 से 3 बजे तक होगा। चुनाव की सूचना 15 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी। यानि इसी दिन से नामांकन पत्र भरना शुरू हो जाएंगे। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर रखी गई है। 23 दिसंबर को इनकी जांच होगी। इसके बाद जो भी उम्मीद्वार अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं वे 26 दिसंबर तक नाम नामांकन वापस ले सकते हैं।
मतदान केंद्र पर ही होगी मतगणना —
आपको बता दें 5 जनवरी को ये चुनाव होने हैं। मतों की गणना मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केंद्र पर ही होगी। सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे से विकासखंड मुख्यालय पर होगी। जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
15 दिसंबर से भरे जाएंगे नामांकन
एमपी में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचों और अन्य चुनावों को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंच 61925 पदों के उप निर्वाचन व 1364 पदों के आम निर्वाचन के लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है।