टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1 बना मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले – किसानों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

Madhya Pradesh Tomato Production: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों को आर्थिक मजबूती मिल रही है।

टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1 बना मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले – किसानों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

हाइलाइट्स

  • टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1 बना मध्यप्रदेश
  • टमाटर उत्पादन में देश का अग्रणी बना मध्यप्रदेश
  • किसानों को मिल रहा है 50% तक अनुदान

Madhya Pradesh Tomato Production:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अब टमाटर उत्पादन (Tomato Production) में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME Scheme) और टमाटर बीज पर 50% तक अनुदान (Subsidy) ने किसानों को आत्मनिर्भर (Self-reliant) बनाया है। सरकार की योजनाओं से सब्जी उत्पादक किसानों को बड़े स्तर पर लाभ हो रहा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को नई दिशा मिल रही है।

— Bansal News Digital (@BansalNews_) October 25, 2025


टमाटर उत्पादन में देश का अग्रणी बना मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने गुरुवार को कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अब पूरे देश में टमाटर उत्पादन (Tomato Production) में नंबर-1 बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मेहनती किसानों और राज्य सरकार की योजनाओं ने यह उपलब्धि संभव की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों को सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं (Government Schemes) का भरपूर लाभ मिल रहा है, जिससे उत्पादन और आय दोनों में तेजी से वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें: MP: जबलपुर के मंडला में स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची छात्राएं, CCTV फुटेज आया सामने, SDM ने की खरीदने की पुष्टि

किसानों को मिल रहा है 50% तक अनुदान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सरकार टमाटर के बीजों (Tomato Seeds) पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान (Subsidy) दे रही है। इस सहायता ने किसानों को न केवल राहत दी है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता (Self-Reliance) की दिशा में भी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, “हमारे किसान भाई अब आत्मनिर्भरता के साथ समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।”

PMFME योजना से मिल रहा उद्योगों को प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME Scheme) के तहत टमाटर आधारित लघु उद्योगों (Small Scale Industries) को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना से गांवों और छोटे कस्बों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स (Food Processing Units) स्थापित हो रही हैं, जिससे स्थानीय रोजगार (Local Employment) के अवसर भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर से बनने वाले उत्पादों — जैसे सॉस, केचअप और प्यूरी — की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

किसान बन रहे हैं आत्मनिर्भर और समृद्ध

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों को आर्थिक मजबूती मिल रही है।  “हमारा लक्ष्य सिर्फ उत्पादन बढ़ाना नहीं, बल्कि किसानों की आय दोगुनी करना है,” उन्होंने कहा। प्रदेश के विभिन्न जिलों — जैसे सागर (Sagar), होशंगाबाद (Hoshangabad), छिंदवाड़ा (Chhindwara) और नीमच (Neemuch) — में टमाटर उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश न केवल टमाटर बल्कि अन्य सब्जियों के उत्पादन में भी देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़: युवक ने गलत तरीके से छुआ, साउथ अफ्रीका से मुकाबला आज

Indore News

इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो प्लेयर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना गुरुवार, 23 अक्टूबर सुबह 11 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article