MBA Paper Leak Case: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के MBA पेपर लीक कांड के मामले में कांग्रेस लगातार उच्च शिक्षा विभाग और DAVV को घेरने में लगी है।
जहां कल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता कर भाजपा को घेरने की कोशिश की थी। आज मंगलवार को NSUI के नेताओं ने RNT मार्ग स्थित DAVV परिसर में उग्र प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष रजत पटेल के नेतृत्व में सेकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की और कॉलेज की मान्यता रद्द कराने की मांग पर अड़े रहे।
पिछले महीने हुए थे दो पेपर आउट
DAVV में MBA फर्स्ट सेमेस्टर का 25 और 28 मई को होने वाला पेपर लीक (MBA Paper Leak Case) हो गया था। छात्रों की शिकायत के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी।
जिस पर भाजपा नेता अक्षय बम के आयडलिक कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर और दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कॉलेज प्रिंसिपल के रूम से कम्प्यूटर ऑपरेटर ने ही पेपर लीक किया था।
इस सारे कांड की जांच के लिए यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी में रिटायर्ड जज (लोकपाल) और यूनिवर्सिटी के अधिकारी शामिल थे। जांच रिपोर्ट कार्य परिषद बैठक में रखी गई।
कॉलेज पर 5 लाख की पेनल्टी लगाई। बैठक में उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े भी मौजूद थे।
कॉलेज की संबद्धता समाप्त करने की मांग उठी थी लेकिन उस पर निर्णय लेने के लिए एक अन्य जांच कमेटी बनाने की बात कुलपति ने कही थी।
NSUI की मांग कॉलेज की मान्यता रद्द हो
NSUI पूरे जोश के साथ मांग कर रहा है कि दोषी कॉलेज की मान्यता रद्द की जाए और कुलपति डॉ रेणु जैन अपने पद से इस्तीफा दे।
NSUI ने आज किए प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था। एसीपी तुषार सिंह का कहना है कि छात्र संगठन के कुछ लोग उग्र हुए थे जिन्हें पुलिस वैन में थाने ले जाया गया है।
मीडिया रिर्पोट की मानें तो एक तरफ जहां कुलपति के खिलाफ छात्र संगठन के लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे तो दूसरी ओर कुलपति आरएनटी मार्ग स्थित कार्यालय में मौजूद नहीं थीं।
वह तक्षशिला परिसर खंडवा रोड स्थित एक कार्यक्रम में थी।