Advertisment

अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार: MP में आज से खुल गए ये नेशनल पार्क, ऐसे करें टिकट बुक

MP National Park: अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार, मध्य प्रदेश में आज से खुल गए ये नेशनल पार्क, ऐसे करें टिकट बुक

author-image
Preetam Manjhi
MP-National-Park

MP National Park: अक्टूबर महीना पर्यटकों के लिए बड़ी ही खुशखबरी लेकर आया है। वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए मध्य प्रदेश के 6 नेशनल पार्क (Madhya Pradesh National Park) के कोर इलाके 1 अक्टूबर से खुल गए हैं। अब टूरिस्ट पार्कों में टाइगर, तेंदुआ, बारहसिंगा, गौर, भालू आदि जंगली जानवरों का दीदार कर प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुफ्त उठा सकेंगे।

Advertisment

1 अक्टूबर से खुलें ये नेशनल पार्क

मध्य प्रेदश में 1 अक्टूबर से कई नेशनल पार्क (Madhya Pradesh National Park) खुल गए हैं। अब आपको पन्ना, कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, रानी दुर्गावती और संजय डुबरी टाइगर रिजर्व में आपको सैर करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही भोपाल के वन विहार और शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में भी जंगल सफारी शुरू हो गई है।

MP-National-Park

इसलिए नहीं खुला कूनो नेशनल पार्क

चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) से जुड़ें कूनो नेशनल पार्क अभी नहीं खुला है। जानकारी के मुताबिक, मानसून संबंधित परेशानियों के चलते इस पार्क के दरबाजे पर्यटकों के लिए नहीं खोले गए हैं। ये पार्क 15 अक्टूबर तक खुलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP Breaking News: नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन की ज्वाइनिंग टली, ये है वजह

Advertisment

ASh503Ob-MP-National-Park

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इस महीने तक कर सकेंगे दीदार

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में पर्यटक 15 जून तक टाइगर और अन्य वन्यप्राणी के साथ-साथ प्रकृति का दीदार कर सकेंगे। यहां सुबह 6 बजे से ही मढ़ई, चूरना रेंज के कोर इलाके के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। आज से टूरिस्ट जिप्सी जंगल की सफारी करने लगी हैं।

टिकट बुकिंग की स्थिति

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व: आपको बता दें कि इस टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के कोर जोन की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। यहां मढ़ई गेट सबसे प्रमुख है। ये प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। यहां टाइगर, तेंदुए, चीतल, सांभर, गौर, नीलगाय भी है।

पेंच नेशनल पार्क:  ये नेशनल पार्क (Pench National Park) 3 अक्टूबर तक फुल हो चुका है। यहां 'जंगल बुक' के किरदार बघीरा भी दिखाई देते हैं। इस पार्क में 60 से ज्यादा बाघ मौजूद है।

Advertisment

कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) : ये 4 अक्टूबर तक फुल है। टाइगरों के साथ यहां पर हार्ड ग्राउंड बारहसिंगा (दलदल का मृग) भी देखने को मिलते हैं।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क: यहां (Bandhavgarh National Park) फुल व्हीकल घूमने के लिए फिलहाल सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। मध्य प्रदेश में जंगली हाथी इसी पार्क में पाए जाते हैं। यहां लगभग 50 हाथी है। 100 से ज्यादा वयस्क बाघ है।

संजय डुबरी नेशनल पार्क (Sanjay Dubri National Park) : यहां 1, 2 और 3 अक्टूबर के लिए सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। यहां बाघ के अलावा भालू भी बड़ी संख्या में देखने को मिलते हैं।

Advertisment

पन्ना नेशनल पार्क (Panna National Park): यहां हिनोता, अकोला और मंडला कोर जोन में 4 अक्टूबर तक की सीटें फुल हो चुकी हैं। 5 अक्टूबर के बाद ही यहां घूमा जा सकता है। यहां लगभग 70 बाघ है और 750 गिद्ध भी है। 9 में से 7 प्रजाति के गिद्ध यही पाए जाते हैं।

MP-National-Park

ऐसे करें टिकट बुक (Ticket Book)

सबसे पहले आपको गूगल (Google) पर जाना है और www.mponline.gov.inटाइप करना है।

पोर्टल खुलने पर 'राष्ट्रीय उद्यान' सिंबॉल पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी। यहां आप दिन के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: विपक्षी विधायकों से CM मोहन की मुलाकात: नेता प्रतिपक्ष ने लगाए भेदभाव के आरोप, कांग्रेस विधायकों ने CM से मांगा फंड

घूमने के लिए देने होंगे लगभग इतने रुपए

- टाइगर रिजर्व के कोर इलाकों में घूमने के लिए 6 व्यक्तियों के लिए 2400 रुपए में परमिट मिलेगा। देखा जाए तो प्रत्येक व्यक्ति पर 400 रुपए लगेगा।

- बफर इलाके के लिए वाहन सफारी के लिए 1200 रुपए लगते हैं। इस हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति का 200 रुपए लगेंगे।

- प्रीमियम डेट पर 600 रुपए तक ज्यादा देने होंगे।

- कुछ नेशनल पार्कों में टिकट की राशि में थोड़ा बहुत अंतर आता है।

hindi news bhopal news madhya pradesh news Tiger Reserve टाइगर रिजर्व madhya pradesh tiger reserve हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर mp tiger reserve tiger reserve open from october 1 madhya pradesh national park मध्य प्रदेश टाइगर रिजर्व एमपी टाइगर रिजर्व एक अक्टूबर से खुले टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश नेशनल पार्क.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें