Advertisment

MPPSC Exam Update : अब मप्र में UPSC की तर्ज पर होगी MPPSC की परीक्षा, साल में एक परीक्षा से भरे जाएंगे अलग-अलग पद

MPPSC Exam Update: मध्यप्रदेश में अब MPPSC की परीक्षा UPSC की तर्ज पर होगी। एक परीक्षा से अलग-अलग पदों पर होगी भर्ती। जानिए नए भर्ती नियमों के बारे में पूरी जानकारी।

author-image
BP Shrivastava
MPPSC Exam Update

हाइलाइट्स

  • यूपीएससी की तर्ज पर होगी MPPSC परीक्षा
  • एक परीक्षा से ही भरे जाएंगे अलग-अलग श्रेणियों के पद
  • सीएम ने कहा- पीएससी परीक्षा में काफी सुधार हो रहा
Advertisment

MPPSC Exam Update: मध्यप्रदेश में अब यूपीएससी की तर्ज पर मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके तहत साल में एक परीक्षा से अलग-अलग भर्ती के पद भरे जांएगे।

जानकारी के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक लोगों के लिए भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने वाला है। अब मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC)  की परीक्षाएं 23 से घटकर 10 रह जाएंगी।

publive-image

सीएम ने कहा- UPSC की तरह होगी MPPSC

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए समय पर भर्ती हो जाए। कोई स्थान (पद) खाली नहीं रहे। इस प्रकार से एमपीपीएससी की परीक्षा कराने की दिशा में काफी अच्छे से आगे बढ़े हैं। बहुत जल्द उसके रिजल्ट आएंगे। ताकि साल में एक बार उसकी परीक्षा होगी। जैसे यूपीएससी की परीक्षा होती है। उसी प्रकार एक ही परीक्षा से अलग-अलग श्रेणी के योग्य कैंडिडेट्स का चयन होगा।

Advertisment

सितंबर में आएगा 2026 का भर्ती कैलेंडर

सरकार ने यह तय किया है कि हर साल एक स्थाई भर्ती कैलेंडर निकाला जाएगा। 2026 का पहला कैलेंडर सितंबर 2025 में आएगा। इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा। सभी विभागों से एक बार में पदों की मांग की जाएगी और उसी के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

1 परीक्षा, 1 मेरिट सूची

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरह, अब MP में भी साल में एक ही परीक्षा होगी। एक ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें सभी श्रेणियों के कैंडिडेट्स शामिल होंगे। चयन सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी एक बार बनेगी, जिससे खाली पदों पर भर्ती जल्द संभव होगी।

MPESB परीक्षाओं में यह बदलाव 

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) भी साल में सीमित परीक्षाएं आयोजित करेगा। जिसके अनुसार  MPESB की परीक्षाएं 28 से घटकर सिर्फ 6 रह जाएंगी।

Advertisment

बार-बार परीक्षाएं देने के झंझट से मिलेगी राहत

अब हर क्षेत्र (जैसे इंजीनियरिंग, शिक्षा, प्रशासन) के लिए एक सामान्य परीक्षा होगी। उम्मीदवार आवेदन करते समय अपने पसंदीदा विभागों का चयन करेंगे। चयन मेरिट के आधार पर होगा और यदि कोई उम्मीदवार किसी पद को छोड़ता है, तो प्रतीक्षा सूची से दूसरे कैंडिडेट्स को अवसर मिलेगा।

[caption id="attachment_804965" align="alignnone" width="999"]publive-image इंदौर स्थित एमपीपीएससी कार्यालय।[/caption]

प्रक्रिया ऑनलाइन और ट्रांसपेरेंट होगी

जानकारी के मुताबिकि नई व्यवस्था में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और ट्रांसपेरेंट होगी। नियम, विज्ञापन, परीक्षा का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाएगा। इससे कोर्ट में विवाद और प्रक्रियाओं पर रोक लगने की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी।

Advertisment

भर्ती नियम होंगे एक जैसे

नई प्रक्रिया के तहत सभी विभागों के सरकारी भर्ती नियम एक जैसे होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) एक मॉडल नियम बनाएगा, जिससे विज्ञापन जारी करने में देरी नहीं होगी और परीक्षा एजेंसियों के लिए भी प्रक्रिया आसान होगी।

इतने पदों पर होगी भर्ती

जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन वर्षों में मध्यप्रदेश सरकार दो से ढाई लाख पदों पर भर्तियां करने जा रही है। रिक्त पदों के साथ पदोन्नति से खाली हुए पदों को भी भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें: श्योपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान से बड़ी खुशखबरी 5 शावकों की गूंजी किलकारी

नए साल से लागू होगी नई व्यवस्था

मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया समय पर और पारदर्शी हो। इसलिए नए नियमों का मसौदा करीब-करीब तैयार है और कैबिनेट में मंजूरी के बाद जनवरी 2026 से इसे लागू किया जाएगा।

एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव: 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक पार्क, इंदौर में IT टावर बनेगा

MP Tech Growth Conclave-2025

MP Tech Growth Conclave-2025: इंदौर में 27 अप्रैल को एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को इस कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 75 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक पार्क और इंदौर में आईटी टावर बनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MPPSC Exam Update MPPSC New Recruitment Process 2025 Madhya Pradesh Government Jobs New System MPPSC UPSC Pattern Exam MPPSC Recruitment Calendar 2025 MP Public Service Commission New Rule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें