Corona Vaccine: वैक्सीन के मामले में देश में दूसरे नंबर पर मप्र, गुरुवार को 7.44 लाख लगी वैक्सीन

Corona Vaccine: वैक्सीन के मामले में देश में दूसरे नंबर पर मप्र, गुरुवार को 7.44 लाख लगी वैक्सीनMadhya Pradesh is second in the country in terms of vaccine, 7.44 lakh vaccines were received on Thursday

Corona Vaccine: वैक्सीन के मामले में देश में दूसरे नंबर पर मप्र, गुरुवार को 7.44 लाख लगी वैक्सीन

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में वैक्सिनेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पूरे देश में गुरुवार को 64.83 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। वहीं मप्र में 7.44 लाख लोगों को कोरोना की डोज दी गई है। वैक्सिनेशन के मामले में मप्र पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश 8.51 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर पहले स्थान पर रहा। वहीं प्रदेश में महाअभियान के तहत अब तक लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं शुक्रवार को कोरोना वैक्सिनेशन आयोजित नहीं किया जाएगा। इस दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्रों के स्थान पर नियमित टीकाकरण (मां एवं बच्चों के) सत्रों का आयोजन होगा। राज्य टीकाकरण अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर संतोष शुक्ला ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला टीकाकरण अधिकारियों को इस संबंध निर्देश जारी कर दिए हैं।

चार दिन होता है वैक्सिनेशन
बता दें कि प्रदेश में सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सिनेशन होता है। वहीं दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मां एवं बच्चों के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है। वहीं रविवार को कर्मचारियों को छुट्टी दी जाती है। बता दें कि गुरुवार को प्रशासन ने करीब 30 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। वहीं गुरुवार की रात 8 बजे तक भोपाल में 23,812 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके लिए करीब 412 सेंटर्स पर कोरोना की डोज लगाई गई है। बुधवार को 900 से ज्यादा सेंटरों पर 68, 118 लोगों ने वैक्सीन लगाई थी। वहीं बीते सोमवार को करीब डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाया था। बता दें कि प्रदेश में अब तक लाखों लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसको लेकर ही वैक्सिनेशन महाअभियान शुरू किया गया है। वहीं वैक्सीन लगाने के मामले में मप्र देश में दूसरे नंबर पर है। वहीं उप्र पहले स्थान पर कदम जमाए हुए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article