MP Weather: प्रदेश के 16 जिले में गिरे ओले, निवाड़ी का किसान फूट-फूट कर रोया, CM मोहन ने दिए सर्वे के निर्देश

MP Weather: प्रदेश के 16 जिले में गिरे ओले, CM मोहन ने दिए सर्वे के निर्देश, दो दिन बाद फिर एक्टिव होगा मौसम।

MP Weather: प्रदेश के 16 जिले में गिरे ओले, निवाड़ी का किसान फूट-फूट कर रोया, CM मोहन ने दिए सर्वे के निर्देश

   हाइलाइट्स

  • MP के कई जिलों में गिरे ओलों से फसले हुईं खराब।
  • निवाड़ी का किसान फूट-फूट कर रोया
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए सर्वे के निर्देश।

MP Weather: (ओरछा से भूपेंद्र सिंह राजावत की रिपोर्ट) मध्यप्रदेश में बीते 3 दिनों से चला आ रहा ओले, बारिश और आंधी-तूफान का दौर आज थम जाएगा। बता दें, कि आज प्रदेश के 16 जिलों में ओले गिरे तो  कई जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ तेज बारिश हुई। ओले गिरने से फसलों का काफी नुकसान हुआ है। वहीं निवाड़ी जिले के कई किसान अपनी फसल को चौपट देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1764298211118702831

CM मोहन यादव ने जहां ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हुईं है, वहां सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1763983173078208561

आपको बता दें, कि अगले 2 दिन बाद यानि की 5 मार्च को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में फिर से बारिश हो सकती है। तो वहीं मौसम विभाग ने आज रविवार (3 मार्च) को ग्वालियर, रीवा समेत 20 जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

आज रविवार सुबह सीधी सिंगरौली, पांढुरना, सिवनी, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, निवाड़ी, टीकमगढ़, शहडोल में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। साथ ही 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की आंधी की रफ्तार रही।

इससे पहले शनिवार को (MP Weather) मौसम का मिजाज बदला रहा। गुना, अशोक नगर और शिवपुरी समेत कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे। राजधानी भोपाल, हरदा और मुरैना में भी बारिश हुई।

संबंधित खबर:Weather Forecast: इन दो राज्यों में आंधी-पानी की चेतावनी, Delhi-NCR में फिर बदला मौसम, जानें IMD का अलर्ट 

   इन जगहों पर गिरे ओले

MP-Weather

तेज ओले- खजुराहो, ओरछा, पन्ना, चित्रकूट, ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़,

मध्यम ओले- मुरैना, श्योपुर कला, कूनो, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, विदिशा, सागर, नीमच

   भोपाल-जबलपुर समेत 20 जिलों में बदला रहा मौसम

MP-Weather

बीते दिन शनिवार को (MP Weather) गुना में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ करीब 15 मिनट तक बारिश हुई। साथ ही जमकर ओले भी गिरे। गुना के ही बमोरी में आंधी चली। इसी के साथ बारिश शुरू हो गई। पुरापोसर गांव में ओले भी गिरे।

अशोकनगर में शाम को गरज-चमक के साथ बारिश के साथ ओले भी गिरे। कई जगह 3 से 5 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे हैं। इसके अलावा दोपहर में शिवपुरी में भी तेज बारिश हुई। दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, सतना, सिवनी, भोपाल, उमरिया, बैतूल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी समेत 20 से ज्यादा जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article