Advertisment

लाइसेंसी बंदूक रखने वालों के लिए खबर: पुलिस करेगी 150 से ज्यादा लाइसेंस सस्‍पेंड, जानें क्‍या है इस सख्‍ती की वजह

Madhya Pradesh Gwalior Chambal Region Gun License Suspension Reason: मध्य प्रदेश में स्थित चंबल क्षेत्र, जो अपनी बंदूक रखने की परंपरा के लिए जाना जाता है। यहां के जिला ग्वालियर में पुलिस

author-image
Aman jain
Madhya Pradesh Gwalior Police Gun Licence Suspension Update

Gwalior Gun Licence Cancel

Gwalior Gun Licence Cancel: मध्‍य प्रदेश में स्थित चंबल क्षेत्र, जो अपनी बंदूक रखने की परंपरा के लिए जाना जाता है। यहां के जिला ग्वालियर में पुलिस और प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

Advertisment

पुलिस और प्रशासन जल्द ही 150 से ज्‍यादा बंदूकों के लाइसेंस को सस्पेंड करने की तैयारी कर रहे हैं। इन सस्पेंड किए गए लाइसेंस वाले हथियारों को थाने में जमा करने की प्रक्रिया भी जल्‍द ही शुरू की जाएगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1859496928817336450

ग्वालियर एसपी ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि हाल ही में हुई अपराध गतिविधियों में लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने 150 से अधिक ऐसे लाइसेंस की लिस्ट तैयार की, जिनके हथियारों का उपयोग अपराधों में किया गया था। इन लाइसेंसों को रद्द करने के लिए जिला दंडाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया था।

Advertisment

इनमें से लगभग 110 लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी सस्पेंडेड हथियारों को जल्दी ही थाने में जमा करवा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पं. धीरेंद्र शास्त्री की “सनातन हिन्दू एकता” पदयात्रा शुरू: 9 दिनों में बिना चरण पादुका चलेंगे 160 KM, उमड़ा जनसैलाब

इनके खिलाफ भी होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि इस सूची में उन लोगों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने अपने हथियारों को वारदात के दौरान किसी अन्य व्यक्ति को दे रखा था और जिनके हथियारों का इस्तेमाल किसी अपराध में किया गया था।

Advertisment

ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, जिसके कारण उनके लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए गए हैं।

हथियार सुरक्षा के लिए है दिखाने के लिए नहीं

एसपी ने कहा कि हथियार केवल सुरक्षा के लिए दिया जाता है, न कि प्रदर्शन के लिए। जिन लोगों को हथियार का लाइसेंस दिया गया है, उनका यह दायित्व बनता है कि वे हथियार की जिम्मेदारी को समझें और उसे केवल अपनी सुरक्षा के लिए रखें, न कि किसी और को दिखाने या प्रदर्शन के लिए दें।

इन लोगों पर भी होगी सख्‍ती

एसपी ने बताया कि जिले के कुछ थानों से ऐसे लाइसेंसधारियों के लाइसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव भी आए हैं, जिनके खिलाफ लाइसेंस मिलने के समय कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, लेकिन बाद में वे अपराध में शामिल पाए गए हैं।

Advertisment

इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे लाइसेंसधारी भी हैं जिनके हथियार उस क्षेत्र में रजिस्टर्ड हैं, जहां कोई अपराध नहीं हुआ, लेकिन अन्य थानों में उनके खिलाफ अपराध दर्ज हैं। इन सभी लाइसेंस होल्डर्स की जांच की जाएगी और नियमानुसार उनके लाइसेंस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- जबलपुर हाईकोर्ट ने दी नर्सिंग कॉलेजों को राहत: 100 बिस्तर के हॉस्पिटल की रखी शर्त, 22 नवंबर तक खुलेगा मान्यता पोर्टल

gwalior police Madhya Pradesh Chambal region MP gun keeping tradition gun license suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें