ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोकायुक्त की टीम ने भिंड के गोहद में पदस्थ शिक्षक के घर दबिश देकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक चंद्र प्रकाश पाठक के कुम्हारपुरा के ठिकाने पर चल और अचल संपत्ति की जांच की है।
दरअसल, लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि पाठक ने भ्रष्टाचार कर लाखों की संपत्ति हासिल की है। अभी तक की जांच में करीब 45 लाख की संपत्ति मिलने का अनुमान है। वहीं शिक्षक का आरोप है कि उसे फंसाया जा रहा है। शिकायत करने वाले से उसका विवाद चल रहा है, जिसके चलते झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अब तक की कार्रवाई में एक मकान, एक जीप, एक ट्रैक्टर और तीन दुपहिया वाहन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके अलावा शिक्षक के बैंक लॉकर तथा बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।