MP School Education Department : शिक्षकों के खाते में जमा हो रहे 10000 रुपए, चेक कर लें अकाउंट बैलेंस

MP School Education Department : शिक्षकों के खाते में जमा हो रहे 10000 रुपए, चेक कर लें अकाउंट बैलेंस, Madhya Pradesh government is depositing Rs 10,000 in teachers' account, check account balance

MP School Education Department : शिक्षकों के खाते में जमा हो रहे 10000 रुपए, चेक कर लें अकाउंट बैलेंस

MP School Education Department

भोपाल। प्रदेश के शिक्षकों के खाते में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 10000 रुपए की राशि ट्रांस्फर की जा रही है। एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग में गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकरी दी है। बताया गया है कि शिक्षकों के खाते में दस हजार रुपए की राशि का हस्‍तांतरण प्रारंभ कर दिया गया है। यह राशि मध्‍यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए टेबलेट खरीदने के लिए दी जा रही है।

teacher tablet amount

दरअसल, अब मध्‍यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षक टेबलेट का उपयोग करेंगे। प्रदेश सरकार का कहना है कि स्‍कूली शिक्षा के लिए गुणवत्‍तायुक्‍त बनाने के लिए अब प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए टेबलेट्स की सुविधा दी जा रही है। इनका उपयोग शिक्षक कक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण जैसे कार्यो के लिए भी कर सकेंगे।

mp teacher

प्रदेश में चल रहे समग्र शिक्षा अभियान के तहत टीचर्स रिर्सोस पैकेज योजना के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों के लिए टेबलेट खरीदने के लिए यह राशि दी जा रही है। हलांकि, इस राशि को राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के द्वारा 14 मार्च से ही पात्र शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर किया जाने लगा है। यह राशि उन शिक्षकों के खातों में जमा की जा रही है, जिन्होंने टेबलेट खरीदी के बाद राशि पाने के लिए आवेदन किया है।

mp teacher telet

बता दें कि पात्र शिक्षकों के खाते में यह रासि राज्‍य स्‍तर से ही सीधे ही जमा की जा रही है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यदि शिक्षक चाहें तो अपने पास से अतिरक्त रुपए लगाकर भी मनचाह टेबलेट खरीद सकते हैं। क्योंकि 4 साल शिक्षण कार्यों में उपयोग किए जाने के बाद इस टेबलेट से वह खुद के काम में ला सकते हैं।

mp teacher tablet amount

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article