हाइलाइट्स
-
MP के कर्मचारियों की वेतन विसंगिति में लगा अड़ंगा
-
सरकार ने कर्मचारी आयोग का बढ़ाया कार्यकाल
-
कर्मचारी संगठनों ने जताई नाराजगी, लगाए आरोप
MP Govt Employees Salary: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की वेतन बढ़ने की उम्मीदें फिर टूटती हुई नजर आ रही हैं। प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों में से 5 लाख कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित किया गया कर्मचारी आयोग का कार्यकाल सरकार ने एक बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब बड़े कर्मचारी वर्ग (MP Govt Employees Salary) को प्रभावित करने के लिए गठित किए गए आयोग ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी हो और उसका कार्यकाल खत्म होने 6 महीने बाद एक साल का कार्यकाल बढ़ा दिया गया हो।
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका: सरकार के इस निर्णय से होंगे 5 लाख कर्मचारी प्रभावित, ये होगा नुकसान#MPGovtemployees #MPGovt #employees #MPNews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/tRRykVnMuZ pic.twitter.com/KVMEFfa4PX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 16, 2024
वित्त मंत्री ने कही थी ये बात
वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कह चुके हैं कि आयोग की रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसका परीक्षण करने के बाद लागू किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में हर एक संवर्ग के अधिकतम वेतनमान के बराबर वेतन करने की सिफारिश की गई थी, जिससे प्रदेश के 5 लाख कर्मचारियों को 12 से 60 हजार तक का फायदा होता।
कर्मचारी संगठनों ने लगाए ये आरोप
सरकार ने आयोग का कार्यकाल 11 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2024 तक कर दिया है। वहीं कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने मनचाही रिपोर्ट हासिल करने के लिए आयोग का कार्यकाल बढ़ाया है।
सिफारिशों का किया जाएगा परीक्षण
वित्त प्रमुख सचिव मनीष सिंह के मुताबिक, पिछली रिपोर्ट पर कुछ नहीं कह सकते हैं, सरकार ने कर्मचारी आयोग के कार्यकाल को बढ़ाया है। अब आगे जो भी सिफारिशें आएंगी उनका टेस्ट किया जाएगा।
रिपोर्ट में छूटी विसंगतियों को किया जाए शामिल
मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक के मुताबिक, पिछली रिपोर्ट में जो विसंगतियां छूट गई हैं, उन सभी को शामिल किया जाए और उस पर विचार किया जाए। लिपिकों की वेतन विसंगति सबसे पुरानी है।
कर्मचारी संगठनों की है ये मांग
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि सरकार समितियों का गठन करती है। इसके बाद रिपोर्ट आती है, लेकिन इससे कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिलता। ये परंपरा सालों से चली आ रही है।
सराकर ने कर्मचारी आयोग का कार्यकाल 12 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया है, तब तक कई हजारों कर्मचारी रिटायर्ड हो जाएंगे, जो कि लाभ से (MP Govt Employees Salary) वंचित रह जाएंगे। सरकार जिस तरह मंत्री, नेता, विधायक और अधिकारियों को लाभ देने के लिए कोई समिति का गठन नहीं करती, ठीक उसी तरह कर्मचारियों को भी लाभ मिलना चाहिए।
इन विभागों के लिपिकों के वेतन में भी विसंगति
मध्यप्रदेश के सभी 52 विभागों में लिपिक और चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत कर्मचारियों (MP Govt Employees Salary) में वेतन विसंगतियां बनी हुई हैं। आपको बता दें कि लिपिकों के वेतन की विसंगति 1984 से चली आ रही है।
लिपिको का वेतन तृतीय श्रेणी में सबसे ज्यादा था। लिपिको का वेतन पटवारी, ग्राम सेवक, ग्राम सहायक, सहायक शिक्षक, पशु क्षेत्र के चिकित्सा अधियकारी सवर्ग से अधिक था। लेकिन नीचे वाले सभी संवर्गों के वेतन धीरे-धीरे बढ़ते गए और उनके पदनाम भी बदल गए।
ये खबर भी पढ़ें: निजी स्कूल की मनमानी: बच्चे की किताबें लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा मजदूर, कहा- 2130 रु. में लाया हूं, मान्यता सस्पेंड