डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं.. बंसल न्यूज़ के साख प्रोग्राम पंख में चीफ गेस्ट के तौर पर आए राजेंद्र शुक्ल ने इस पर खुलकर बात की.. उन्होंने कहा कि, काम डांटने से नहीं प्यार से बात करने पर होता है.. उन्होंने अधिकारियों पर भी खुलकर बात की..