दमोह में बड़ा सड़क हादसा: ऑटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत, ऑटो में सवार थे 10 लोग

Damoh Road accident: मध्य प्रदेश के दमोह में एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया है। दमोह में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

Damoh Road Accident

Damoh Road Accident

Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया है। दमोह में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस ऑटो में 10 लोग सवार थे। टक्‍कर के बाद ऑटो रिक्शा सवारी ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें से दो लोगों को निकाला और इन्‍हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं घटना में 7 लोगों की दबने से मौत की खबर सामने आई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1838531693872877809

क्‍या है पूरी घटना

दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब समन्ना गांव के पास ट्रक और सवारी ऑटो की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में ट्रक ने ऑटो को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक ऑटो में सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

publive-image

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने घायलों के त्वरित इलाज के लिए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है ताकि एंबुलेंस के रास्ते में कोई बाधा न आए और घायलों को समय पर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा सके।

साथ ही, एंबुलेंस के साथ पायलट और फॉलो वाहन भी भेजे जा रहे हैं। घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर है, जिनका तुरंत इलाज शुरू कराने के लिए उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।

publive-image

 यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर कैरी करें शानदार लुक: ये गढ़वाल साड़ियाँ आपके लुक को और भी करेंगी एन्हांस, देखें डिज़ाइन्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article