भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 4882 नए केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में गुरूवार को Madhya Pradesh Corona Update 23 मौतें हुई हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30,486 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण रेट 13% से ज्यादा हो चुका है।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा कि RT-PCR टेस्ट को बढ़ाए और 72 घंटे मे 30 कांटैक्ट ट्रेसिंग की जरूरत है। मप्र में 70% RT-PCR और 30% एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। लेकिन कांटैक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही की जा रही है। इसी तरह सैंपल की रिपोर्ट आने में भी 3 से 4 दिन का समय लग रहा है।
नियम व शर्तें
लॉकडाउन के दौरान सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
लोग शुक्रवार को ही जरूरी सामानों की व्यवस्था कर लें
शहरों में सिर्फ अस्पताल और मेडिकल हॉल खुले रहेंगे
उद्योग-धंधे खुले रहेंगे, लोग आई कार्ड दिखाकर ऑफिस जा सकते हैं
बिना मास्क के पकड़े जाने पर ओपन जेल में रखा जाएगा
नियम तोड़ने वाले प्रतिष्ठानों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी
ज्यादा दिन के लॉकडाउन वाले जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा
कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग की जाएगी