Madhya Pradesh : प्रदेश में कोरोना का कहर, इस जिले में 22 दिन बाद फिर मिले मरीज, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Madhya Pradesh: प्रदेश में कोरोना का कहर, इस जिले में 22 दिन बाद फिर मिले मरीज, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट madhya-pradesh-corona-havoc-in-the-state-patients-found-again-in-this-district-after-22-days-health-department-alert

Corona Update: राजधानी में Covid-19 के 16 नए मामले आए सामने, एक और मरीज की मौत

भोपाल। दीपावली को कुछ Madhya Pradesh  ही दिन बचें हैं। बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ—साथ प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। प्रदेश में कुल एक्टिव के स 115 हो गए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 30 और धार में 19 केस मिले हैं। तो वहीं ग्वालियर में भी 22 दिन बाद दो नए मरीज मिलने से हडकंप मचा है।

ग्वालियर में भी बढ़ रहा आंकड़ा —
गुरुवार की रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 2435 जांच सैंपल में से 2 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना होने की पुष्टि की गई है। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को एक्टिव केस जीरो हो गए थे। त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ने से कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंस के बेखौफ घूमते लोगों को देखा जा सकता है। यही कारण है कि ग्वालियर में एक्टिव केस जीरो होने के ठीक 22 दिन बाद गुरुवार को शहर में दो संदिग्ध मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब 2 कोविड पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। जिनमें दोनो ही संक्रमित मरीज बाहर से आए हैं। इनमें से एक सेना का जवान और एक मेडिकल स्टूडेंट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article