Jitu Patwari: दिग्गी के गढ़ पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी, बोले- दिग्विजय से ज्यादा गुणी हैं जयवर्धन; राम मंदिर पर भी दिया बयान

Jitu Patwari दिग्गी के गढ़ पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, बोले- हमें जयवर्धन जैसे 15 लोग चाहिए; राम मंदिर पर जीतू पटवारी ने दिया बयान

Jitu Patwari: दिग्गी के गढ़ पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी, बोले- दिग्विजय से ज्यादा गुणी हैं जयवर्धन; राम मंदिर पर भी दिया बयान

गुना। Jitu Patwari. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) प्रदेश के कई जिलों में दौरे कर रहे हैं और चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में पीसीसी चीफ गुना दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

दिखे जीतू पटवारी के कई रूप
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गुना पहुंचे जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटवारी ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उनके कई रूप भी देखने को मिले। पटवारी ने ना सिर्फ पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की तारीफ की, बल्कि कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर कांग्रेस के स्टैंड पर भी बयान दिया।

इस शर्त पर अयोध्या जाएंगे
इस कार्यक्रम में पहुंचे जीतू पटवारी के सामने कई नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी के स्टैंड पर सवाल उठाए। नेताओं ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) से कहा कि इस मुद्दे पर आलाकमान से बात करें। इस मसले को लेकर जीतू ने कहा कि- कांग्रेस का राम मंदिर पर रुख स्पष्ट है। जब आस्था की बात थी तो राजीव गांधी ने मंदिर के ताले खुलवाए थे। जब ये पूरा मामला कोर्ट में गया तो कांग्रेस ने संविधान को सबसे ऊपर माना।
कोर्ट ने जब राम मंदिर को लेकर फैसला सुनाया तो सबने इसका सम्मान किया। जब मंदिर पूरी तरह से बन जाएगा तो एक लाख कांग्रेसी अयोध्या जाएंगे। हम बीजेपी के हिसाब से अयोध्या नहीं जाएंगे, बल्कि अपने हिसाब से राम मंदिर के दर्शन करेंगे।

संबंधित खबर: MP Congress: जीतू पटवारी ने ली महिला और युवा कांग्रेस की मीटिंग, लोकसभा चुनाव के लिए सौंपे काम

जीतू का कांग्रेसियों को मैसेज
लोकसभा चुनाव में अपनी सीट और वोट शेयर बढ़ाने की तैयारियों में जुटी एमपी कांग्रेस इस बार गुटबाजी से ऊपर उठने की कोशिश में है। इस बात के संकेत जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी अपने भाषण में दिए। कांग्रेसियों को क्लीयर मैसेज देते हुए जीतू ने कहा कि- मैंने ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 जिलों का दौरा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के मन की एक ही भावना मैंने देखी कि हम सबको एकजुट हो कर काम करना है।
मैं पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से कहना चाहतों हूं कि हमारे पूर्वजों ने कांग्रेस को भली-भांति संभाला है। अब हमारी बारी है। कार्यकर्ताओं से ही पार्टी बनती है। इसलिए मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। 'मैं' की जगह 'हम' की भावना से काम करें। इस भावन से हम और हमारी पार्टी जरूर आगे बढ़ेगी।

संबंधित खबर:Jitu Patwari: PCC चीफ जीतू पटवारी बोले- कांग्रेस ने कभी नहीं बनाया सिंधिया को चेहरा, CM मोहन पर भी कह दी बड़ी बात

गुटबाजी करने वालों को सख्त संदेश
जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के गुना दौरे के दौरान कई नेताओं ने गुटबाजी की शिकायत की। गुना से विधानसभा प्रत्याशी रहे पंकज कनेरिया ने कहा कि- अगर किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलता तो वो लोग प्रत्याशी के विरोध में काम करने लगते हैं। इस पर जीतू पटवारी ने कहा कि- मैं आपके दर्द को बेहतर तरीके से जनता हूं। कार्यकर्ता की वो भावना जिससे वो दुखी होता है, इस एहसास को जीता हूं।
कार्यकर्ताओं का सम्मान रखना मेरी ड्यूटी है। अगर कोई नेता कांग्रेस पार्टी के विचार को डेंट करने की कोशिश करता है, तो फिर अध्यक्ष होने के नाते मुझे अच्छा प्रशासक भी होना चाहिए। मैं अन्याय के खिलाफ कार्रवाई करना जानता हूं।

संबंधित खबर:Congress: कांग्रेस ने 8 राज्यों के लिए बनाई चुनाव समिति, MP में जीतू पटवारी को बनाया समिति का अध्यक्ष

जीतू ने की दिग्गी-जयवर्धन की तारीफ
गुना पहुंचे जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि- जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह, पार्टी को ऐसे 10-15 लोग और चाहिए। तब जा कर पार्टी और पूरे प्रदेश में परिवर्तन आएगा। दिग्विजय सिंह भी बहुत गुणी आदमी हैं। मैंने उनले बहुत कुछ सीखा है, लेकिन जयवर्धन सिंह उनसे भी ज्यादा गुणी हैं।
ये भी पढ़ें:

MP Pension Rule: MP सरकार ने किया पेंशन नियमों में बदलाव, अब नहीं रुकेगी किसी सरकारी कर्मचारी की पेंशन; जानें पूरी खबर

महादेव सट्टा ऐप में अमित अग्रवाल और नितेश टिबरेवाल को ED ने किया अरेस्ट

Liquor Scam: ED का CM केजरीवाल को चौथा समन, 18 जनवरी को बुलाया, दिल्ली शराब कांड का है मामला

Indian Airforce AN-32: 2016 में लापता हुआ था IAF का विमान An-32, अब समंदर में 3.4 KM नीचे मिला मलबा

इंदौर के ट्रस्ट से गायब हुई 3 बच्चियां, महिला-बाल विकास टीम ने ट्रस्ट किया सील

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article