Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री चौहान ने तीन नए मंत्रियों को विभाग किए आवंटित, जानिए किसको मिली कैबिनेट में जगह

भोपाल | Madhya Pradesh: अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के चार दिन बाद, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को तीन नए...

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री चौहान ने तीन नए मंत्रियों को विभाग किए आवंटित, जानिए किसको मिली कैबिनेट में जगह

भोपाल | Madhya Pradesh: अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के चार दिन बाद, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को तीन नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया है।

बता दें, मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में कैबिनेट विस्‍तार किया गया था। अब इसके चार दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया है. जिसमें विंध्‍य से राजेंद्र शुक्‍ल, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी शामिल हैं.

नए मंत्रियों को विभाग किए आवंटित

एक अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र शुक्ला को सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) और जनसंपर्क विभाग दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गौरी शंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग मिला है, जबकि राहुल लोधी को कुटीर और ग्रामोद्योग और वन विभाग आवंटित किया गया है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैबिनेट में विस्‍तार

तीन और मंत्रियों के शामिल होने से मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। अब मंत्रिपरिषद में केवल एक पद खाली रह गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में ये कैबिनेट विस्‍तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सियासी बवाल, दमोह में दर्ज हुई एफआईआर

CG Election 2023: रक्षाबंधन पर बहन..भाई से हुई नाराज, सीएम भूपेश ने ‘बहन सरोज’ को भेजा गिफ्ट

Chhattisgarh News: बस्तर में राखी त्योहार को लेकर मतभिन्नता जैसी स्थिति…आदिवासी समाज ने की बहिष्कार की अपील

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सियासी हुआ राखी का त्योहार, बीजेपी सांसद ने लिखा भैया भूपेश को भावुक पत्र

CG Election 2023: ‘भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ठगने का काम किया’,  भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

Madhya Pradesh, Madhya Pradesh news, cm shivraj, mp election 2023, cabinet ministry

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article