Advertisment

मोहन यादव सरकार कैबिनेट बैठक: न्यू एक्सपोर्ट, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सहित इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP Cabinet Meeting Updates, 11 February 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी।

author-image
Kushagra valuskar
मोहन यादव सरकार कैबिनेट बैठक: न्यू एक्सपोर्ट, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सहित इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP Cabinet Meeting Live Updates: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार (11 फरवरी) को कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुविधा के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं।

Advertisment

सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी तैयारी की है। रीवा, सीधी और मैहर जैसे क्षेत्रों में प्रशासन लोगों के आने-जाने, खाने-पीने और चिकित्सा सुविधाओं का प्रबंध कर रहा है। एंबुलेंस सेवाएं भी तैनात की गई हैं। सभी अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कैबिनेट बैठक में निवेश और रोजगार को लेकर बड़ी पहल

संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक बैठक थी। मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी सारी नीतियां एक साथ लाई गई हैं, जो निवेश को आकर्षित करेंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि 30 साल के राजनीतिक कैरियर में शायद पहली बार इतनी नीतियां एक साथ बनाई गई हैं।

प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सहायता के लिए भाजपा के कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर फंसे हुए लोगों को निकालने, भोजन और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। बच्चों के साथ आए लोगों के लिए दूध की व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री ने इस कार्य की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम को सौंपी है।

Advertisment

दिल्ली में बीजेपी सरकार को मिली बधाई

कैबिनेट बैठक में दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने पर जनता को बधाई दी गई। दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी जोरों पर

मध्यप्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी में जुटी हुई है। निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश गए थे। इसके अलावा, दिल्ली वाणिज्य और उद्योग विभाग की ओर से विदेशी राजदूतों के साथ बैठक की जाएगी। मुख्यमंत्री विदेशी राजदूतों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए चर्चा करेंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी के लिए एक समूह का गठन किया गया है, जिसमें दो डिप्टी सीएम, भोपाल के प्रभारी मंत्री, स्थाई विधायक और मेयर शामिल हैं।

Advertisment

पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे, जबकि 25 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस समिट का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार देना और निर्यात को बढ़ावा देना है।

नई नीतियों से सुधार की ओर कदम

सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां बनाई हैं। अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जिसमें ऑनलाइन अनुमति प्रणाली शामिल है। सभी विभागों को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

लॉजिस्टिक क्षमता को मजबूत करने के लिए भी नई नीति बनाई गई है। चूंकि मध्यप्रदेश के पास कोई बंदरगाह नहीं है, इसलिए ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Advertisment

कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • MP में निवेशकों को 200 करोड़ तक की मदद
  • कैबिनेट की बैठक में उद्योग संवर्धन नीति को मिली मंजूरी
  • मोहन कैबिनेट में औद्योगिक विकास के लिए बड़े फैसले
  • नई उद्योग नीति के तहत 10 नीतियों को मंजूरी
  • पांच साल में 13 हजार 179 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • प्रदेश में 20 लाख नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे
  • कैबिनेट में न्यू एक्सपोर्ट पॉलिसी को भी मंजूरी
  • पंप स्टोरेज नीति को मिली मंजूरी
  • सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी को मंजूरी।
  • फिल्म और पर्यटन नीति बनाई गई। साउथ की फिल्मों को सब्सिडी भी देंगे।

यह भी पढ़ें-

भोपाल से जबलपुर पहुंचना होगा आसान, 1 घंटे में सफर होगा पूरा, देखें फ्लाइट शेड्यूल

हाईकोर्ट ने संविदा शिक्षक के पक्ष में सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 10 साल का वेतन ब्याज सहित देने का आदेश

MP Cabinet Meeting Madhya Pradesh Cabinet Meeting mp cabinet meeting today mp cabinet decision Global Investors Summit Bhopal Dr. Mohan Yadav Cabinet Meeting GYAN Focus in MP Budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें