भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 अक्टूबर को एमपी आएंगे। 8 से 12 अक्टूबर तक सिंधिया (jyotiraditya scindia visit in mp )ग्वालियर- चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। यहां वे मंडल पोलिंग बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होंगे। ग्वालियर- चंबल संभाग की 16 सीटों पर मंडल पोलिंग बूथ समिति सम्मेलन का आयोजन होगा।
जनता से वोट करने की अपील करेंगे
मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 से 12 अक्टूबर तक उपचुनाव के क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट करने की अपील करेंगे। इस दौरान सांसद सिंधिया मंडल सम्मेलन के कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
तीन दिवसीय दौर पर आए थे सिंधिया
इसके पहले 24 सितंबर को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन के लिए एमपी दौरे पर आए थे। 24 सितंबर को सिंधिया मुंगावली, अशोकनगर, डबरा में प्रचार किया था। 25 सितंबर को बमोरी, सुरखी और सांची में सभाएं की थी। वहीं 26 सितंबर को बदनावर, सांवेर और हाटपिपल्या में चुनावी सभा को संबोधित किया था।इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।